अजमेर में हादसा : साबरमती-आगरा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के बाद इंजिन व 4 कोच पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित

ट्रेन संख्या 12548 साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की बीती रात अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टक्कर हो गई। इससे रेल यातायात बाधित हो गया।

अजमेर में हादसा : साबरमती-आगरा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के बाद इंजिन व 4 कोच पटरी से उतरे, रेल यातायात प्रभावित
अजमेर में हुई ट्रेनों की टक्कर।

एसीएन टाइम्स @ अजमेर । अजमेर रेल मंडल के मदार रेलवे स्टेशन के पास बीती रात बड़ा हादसा हो गया। एक ही ट्रैक पर आने से ट्रेन नंबर 12548 साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में यात्री गाड़ी के चार कोच और इंजिन बेपटरी हो गए। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रेल प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार हादसा देर रात करीब 1:04  बजे हुआ। टक्कर के बाद इंजिन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए जिससे रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर की वजह से रेलवे के कुछ पोल भी ट्रेन के ऊपर गिर गए हैं, जिन्हें गैस कटर की मदद से काटा जा रहा है। रात होने से ज्यादातर यात्री सो रहे थे लेकिन हादसे के दौरान झटका लगने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। ट्रेन रुकते ही यात्री जान बचाने के लिए कोच से कूद पड़े जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और कोच व इंजिन को पटरी पर लाने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया था।

अस्पताल और स्टेशनों पर की व्यवस्थाएं

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू रेलवे अस्पताल में रेल प्रशासन ने अपना स्टाफ भी भेज दिया था ताकि यदि हादसे में कोई घायल हुआ हो तो उसका इलाज हो सके। इसके साथ ही अजमेर और मदार रेलवे स्टेशनें पर प्रभावित कोच के यात्रियों के लिए खाने-पीने और चिकित्सा की व्यवस्था भी मुहैया करा दी गई थी। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे ट्रैक सामनेय होने के बाद सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान भिजवाया जाएगा।

हेल्पलाइन नंबर किया जारी

साबरमती आगरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हेल्प डेस्क नंबर 0145-2429642 जारी किया है। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की जानकारी लेने के लिए इस नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रैक के रेस्टोरेशन का काम किया जा रहा है। गाड़ी के रियर पोर्शन (पीछे के भाग) को अजमेर ले जाया रहा है। डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। 

हादसे का कारण बताना जल्दबाजी होगी

अजमेर रेल मंडल के ADRM बलदेव राम ने मीडिया को बताया कि अजमेर आगरा फोर्ट साबरमती यात्री गाड़ी रविवार शाम करीब 5:00 बजे तय समय पर निकली थी। देर रात करीब एक बजे मदार रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले ट्रैक चेंज करने के दौरान यात्री गाड़ी दूसरी गाड़ी से साइड से टकरा गई। ADRM के अनुसार हादसे के कारण पटरियां जमीन से उखड़ कर अलग-अलग जगह बिखर गई हैं। इंजिन और कोच के पहिए जमीन में धंस गए। इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी कि हादसा किन कारणों से हुआ। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के कोच और इंजिन हटाने का कार्य किया जा रहा है।

18 मार्च की ये ट्रेनें की रद्द

1. गाड़ी संख्या 12065 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
2. गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट
3. गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी
4. गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी
5. गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़