RDA के प्रॉस्पेक्टिव प्लान में अधिग्रहित नहीं होगी कोई जमीन, अफसरों की गलती से किसी का नुकसान नहीं होने देंगे- विधायक चेतन्य काश्यप
आरडीए के प्रॉस्पेक्टिव प्लान से प्रॉपर्टी व्यवसायियों, कॉलोनाइजरों और भू-स्वामियों में हड़कंप है। इससे उपजी भ्रांति दूर करने के लिए विधायक और कलेक्टर की मौजूदगी में बैठक हुई।
कॉलोनाइजर, भूमि स्वामी और प्रशासन की बैठक, कलेक्टर नरेंद्रकुमार सूर्यवंशी ने दी रेशोडील की जानकारी
आरडीए एग्रीमेंट कर विकसित करेगा जमीन, शेष भूमि में से 50 फीसदी कॉलोनाइजर व भूमि स्वामियों को मिलेगी बाकी प्राधिकरण रखेगा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम विकास प्राधिकरण द्वारा प्रॉस्पेक्टिव प्लान को लेकर कॉलोनाइजर और भूमि स्वामियों की भूमियां चिह्नित की गई हैं। इसे लेकर उपजी भ्रांतियां दूर करने के लिए गुरुवार शाम विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने पूरे प्लान के संबंध में उपस्थितों को जानकारी दी। विधायक काश्यप ने कॉलोनाइजर और भूमि स्वामियों को आश्वस्त किया कि प्रॉस्पेक्टिव प्लान में कोई भी जमीन अधिग्रहित नहीं होगी।
कलेक्टर सूर्यवंशी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आप मुझ पर और आपके नेतृत्व पर भरोसा करें। इस योजना को लेकर बेवजह कई तरह की अफवाहें और भ्रांतियां फैल रही हैं। इसे दूर करने के लिए विधायक काश्यप के निर्देश पर यह बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि इस योजना में किसी की जमीन अधिग्रहित नहीं की जाएगी। हम आपके साथ एग्रीमेंट करेंगे और आपकी भूमि को विकसित करेंगे। आपसे ली गई भूमि पर सड़क, खेल मैदान, स्कूल सहित अन्य कार्य होंगे। उसके बाद जो भूमि शेष बचेगी उसमें से 50 प्रतिशत जमीन आपको दी जाएगी और शेष भूमि प्राधिकरण अपने पास रखेगा।
किसानों और कॉलोनाइजरों के साथ 5 लोगों का दल अन्य शहर भेजेंगे
कलेक्टर सूर्यवंशी का कहना है कि प्राधिकरण शहर के विकास को गति देने के लिए बनाया गया है। विकास प्राधिकरण से शहर के विकास को गति मिलती है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, देवास और जबलपुर इसका जीवंत उदाहरण हैं। कॉलोनाइजर और किसानों के साथ पांच लोगों का दल बनाकर प्रशासन इन शहरों में विकास कार्यों को देखने आपको भेजेगा। प्रदेश में जितने प्राधिकरण हैं, वहां पर जिन किसान और बिल्डर की जमीन ली है, वे संपन्न हुए हैं।
जरूरत पड़ी तो भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से करेंगे मुलाकात
बैठक में विधायक काश्यप ने कहा कि जनता में विश्वास बना रहना चाहिए। अधिकारियों की गलती से किसी का नुकसान नहीं होने देंगे। यदि जरूरत पड़ी तो भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। बैठक के दौरान कॉलोनाइजर और भूमि स्वामियों की जिज्ञासाओं का कलेक्टर सूयवंशी और आरडीए सीईओ संजीव केशव पांडेय ने समाधान किया।
प्रॉपर्टी व्यवसायी ने दागा सवाल तो कलेक्टर ने दिया यह जवाब
प्रॉपर्टी एसोसिएशन के सचिव राजकमल जैन ने कलेक्टर सूर्यवंशी से पूछा कि जो कॉलोनियों डेवलप हो गई हैं और उनमें मकान बना लिए गए हैं, उनका क्या होगा? कलेक्टर ने कहा कि इस पर फिलहाल कुछ नहीं करेंगे। बैठक में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, अमृत कटारिया, संजीत मेहता, मोहित पगारिया, पंकज श्रीमाल, शंकरलाल पाटीदार, कार्तिक निंदरवाल, जाहिद लाला, सहित कई कॉलोनाइजर, बिल्डर, किसान और भूमि स्वामी उपस्थित रहे।