भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई : नल-जल योजना के प्लेटफॉर्म में सरिए लगाए बिना ही कर दिया भुगतान, कलेक्टर ने सोमानी कंस्ट्रक्शन के खिलाफ FIR के दिए निर्देश

रतलाम में जल जीवन मिशन के मामले में पीएचई विभाग के अफसरों का रवैया शुरू से ही गैर जिम्मेदाराना रहा है। इसका फायदा ठेकेदार उठा रहे हैं। बाजना विकासखंड में काम कर रहे ऐसे ही एक ठेकेदार के खिलाफ कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। कार्यपालन यंत्री व सहायक यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई के लिए भी शासन को लिखा है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई : नल-जल योजना के प्लेटफॉर्म में सरिए लगाए बिना ही कर दिया भुगतान, कलेक्टर ने सोमानी कंस्ट्रक्शन के खिलाफ FIR के दिए निर्देश

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के बाजना विकासखंड के 4 गांवों में नल-जल योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ी पाई गई है। इसे कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम गंभीरता से लिया है। उन्होंने मामले में ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार आबापाड़ा, पोनबट्टा, धौलपुरा एवं हेवड़ादामा कला गांवों में स्कूलों में नल से जल देने के कार्य के तहत बनाए गए प्लेटफॉर्म में सरिए का उपयोग नहीं किया गया। इसके बावजूद सरिए का भुगतान कर दिया गया।

इसका पता चलने पर कलेक्टर ने सख्त एक्शन लेते हुए ठेकेदार सोमानी कंस्ट्रक्शन के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने उपयंत्री को निलंबित करने के भी निर्देश दिए हैं। कलेक्टर पुरुषोत्तम ने बताया कि कार्यपालन यंत्री तथा सहायक यंत्री के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है।