भाजपा नेता व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से कहा- 'शहर में धड़ल्ले से खुल रही मांस की दुकानें बंद करें'

पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने अवैध मांस की दुकानें बंद करवाने की मांग की है। यह मांग उन्होंने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से की है।

भाजपा नेता व पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से कहा- 'शहर में धड़ल्ले से खुल रही मांस की दुकानें बंद करें'
शैलेंद्र डागा, पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में जगह-जगह धड़ल्ले से अवैध मांस बेचने की दुकानें खुल रही हैं। इस पर भाजपा नेता और पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा ने कड़ी आपत्ति जताई है। डागा ने कलेक्टर और निगमायुक्त से इन दुकानें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व महापौर एवं भाजपा नेता डागा ने प्रेस बयान जारी किया है। इसमें बताया है कि कुछ समय से देखने में आ रहा है कि शहर में जगह-जगह मांस विक्रय की दुकानें शुरू हो गई हैं। ऐसे क्षेत्रों में भी यह दुकानें खुल चुकी हैं जहां इसका सेवन करने वाले लोगों की संख्या नहीं के बराबर या बहुत कम है। शहर के आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्र में भी मुख्य मार्गों पर भी दुकानें संचालित हैं।

डागा ने प्रशासन से सवाल किया है कि क्या मुख्य मार्गों पर इस तरह की दुकान खोलने की अनुमति जारी की गई है? यदि मुख्य मार्ग पर दुकान खोलने की अनुमति दी गई है तो उन्हें निरस्त किया जाए। डागा ने कलेक्टर एवं निगमायुक्त से मांग की है कि कई दुकानें बिना लाइसेंस और अनुमति के संचालित हैं। अतः इन्हें बंद करा कर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई की जाए।