पर्यावरण मित्र एवं समाजसेवी हर्ष दशोत्तर की स्मृति में 101 पौधे रोपने का परशुराम युवा मंच ने लिया संकल्प ताकि चिरस्थायी हो जाए वृक्षमित्र की स्मृति

परशुराम युवा मंच द्वारा संस्थाक स्व. हर्ष दशोत्तर की स्मृति में 101 पौधे रोपने का संकल्प लिया है। मंच ने इस निर्णय से श्रद्धाजंलि सभा में अवगत कराया।

पर्यावरण मित्र एवं समाजसेवी हर्ष दशोत्तर की स्मृति में 101 पौधे रोपने का परशुराम युवा मंच ने लिया संकल्प ताकि चिरस्थायी हो जाए वृक्षमित्र की स्मृति
स्व. हर्ष दशोत्तर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सभी की जिंदगी में 'हर्ष' की कामना करने वाले पर्यावरण और वृक्ष मित्र हर्ष दशोत्तर की स्मृति में 101 पौधे रोपे जाएंगे। यह संकल्प परशुराम युवा मंच ने लिया है ताकि हर्ष की स्मृतियां चिरस्थायी हो सकें और लोगों को पर्यावरण के प्रति संरक्षित कर सकें। 

परशुराम युवा मंच के संयोजक एवं समाजसेवी हर्ष दशोत्तर का लम्बी बीमारी के बाद पिछले दिनों निधन हो गया। उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए परशुराम युवा मंच द्वारा श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। हंसमुख और सेवाभावी हर्ष को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के समस्त समाजजन, प्रबुद्धजन इस मौके पर उपस्थित हुए और दिवंगत हर्ष के चित्र के समक्ष नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। उपस्थितजन ने हर्ष के सामाजिक जीवन पर प्रकाश डाला और उनसे अपने रिश्तों का स्मरण किया। श्रद्धाजंलि सभा में परशुराम युवा मंच ने हर्ष दशोत्तर की स्मृति में 101 पौधे रोपने का संकल्प लिया।

बता दें कि हर्ष दशोत्तर को लोगों के जीवन में खुशी लाने का एक जनून था। किसी के जन्मदिन अथवा विवाह की वर्षगांठ जैसे शुभअवसरों पर दो से तीन दिन पहले ही उन्हें शुभकामनाएं देते थे। वे लोगों को खुशी बांटने का कोई अवसर नहीं चूकते थे। हर्ष का खुशी के पलों को चिरस्थायी बनाने के लिए एक पौधा रोपने का आह्वान किया जाना सभी को खूब भाता था। यही वजह है कि उनकी बात को सिरोधार्य  कर कई लोगों ने पौधोरोपण किया। उनके इसी अभियान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से परशुराम युवा मंच ने उक्त संकल्प लिया है।