कृषि उपज मंडी के व्यापारियों से 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, पुलिस ने अनाज व्यापारी के खिलाफ दर्ज किया केस
सैलाना कृषि उपज मंडी के व्यापारियों से साढ़े सात लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। मामले में एक व्यापारी के विरुद्ध रतलाम जिले के सैलाना थाने में केस दर्ज किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की सैलाना कृषि मंडी के एक व्यापारी के विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोप है कि उक्त व्यापारी ने मंडी के अन्य व्यापारियों के साथ 7 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
सैलाना पुलिस के अनुसार सैलाना निवासी अनिल पितलिया नाम के अनाज व्यापारी ने सैलाना कृषि मंडी में अपनी फर्म के नाम से अलग-अलग तारीखों में व्यापारियों से अनाज खरीदा। आरोपी पितलिया पारियों की बकाया 7 लाख 62 हजार 60 का गबन कर फरार हो गया। इसकी जानकारी कृषि मंडी सैलाना के सचिव किशोर नरगावे को मिलने पर उन्होंने सैलाना पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया। इसके आधार पर सैलाना थाने में आरोपी अनिल पितलिया के विरुद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करवाया है। शिकायत के बाद आरोपी व्यापारी पितलिया फरार है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।