स्वस्थ कल : डाक विभाग 2 अगस्त को आयोजित करेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 3 से 65 साल तक की उम्र वालों के लिए योजनाओं की जानकारी भी देगा

डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। यह 2 अगस्त को रतलाम में होगा।

स्वस्थ कल : डाक विभाग 2 अगस्त को आयोजित करेगा स्वास्थ्य जांच शिविर, 3 से 65 साल तक की उम्र वालों के लिए योजनाओं की जानकारी भी देगा
स्वास्थ्य शिविर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला डाक विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए 2 अगस्त को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। ‘स्वस्थ कल’ की अवधारणा के साथ आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस के सौजन्य से शिविर रतलाम स्थित मुख्य डाकघर में सुबह 11.00 बजे से होगा। 

डाक सेवा के माध्यम से जन सेवा के मार्ग पर अग्रसर डाक कर्मचारियों के लिए आयोजित होने वाला शिविर के. के. शाह हॉस्पिटल के चिकित्सकों के मार्गदर्शन में होगा। इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा 3 वर्ष के बच्चों से लेकर 65 वर्ष तक की आयु के लोगों के लिए शिक्षा लाभ, दुर्घटना हित लाभ, आईपीडी ओपीडी लाभ सहित अस्पताल कैश बेनिफिट वाली विशेष योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।