आप सीहोर वाले पंडित जी (श्री प्रदीप मिश्रा) की कथा सुनने जा रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें ताकि कोई परेशानी न हो
सीहोर वाले पं. श्री प्रदीप मिश्रा जी रतलाम पहुंचे। शिव महापुराण का पं. प्रदीप मिश्रा करेंगे वाचन। सात दिन चलेगा धार्मिक अनुष्ठान।

पं. श्री प्रदीप मिश्रा पहुंचे रतलाम, आज से बहेगी धर्म की गंगा, शहर विधायक काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगी शिव महापुराण कथा की शुरुआत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश के सीहोर वाले प्रसिद्ध कथा वाचक परम पूज्य गुरुदेव श्री प्रदीप मिश्रा शुक्रवार को रतलाम पहुंच गए। वे यहां कनेरी रोड पर हरथली फंटे पर बनाए गए पंडाल पर 23 से 29 अप्रैल तक वैशाखी शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। कथा का शुभारंभ शहर विधायक चेतन्य काश्यप के मुख्य आतिथ्य में होगा। कथा रोज दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक होगी। कथा के दौरान रोज सुबह 9 से 11 बजे तक 108 जोड़ों द्वारा रुद्राभिषेक भी किया जाएगा।
शहर में पहली बार परम पूज्य गुरुदेव पं. श्री प्रदीप मिश्रा की सात दिनी कथा को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है। मुख्य आयोजनकर्ता कल्याणी-रविन्द्र पाटीदार हैं। शहर के सनातन संगठन के सहयोग से होने वाली शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं के रुकने और भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। । इसके अलावा श्रद्धालुओं को ठहरने, भोजन, रात्रि विश्राम आदि की व्यवस्था स्वयं ही करना होगी। कथा पंडाल या आयोजन समिति की ओर से इसकी कोई व्यवस्था नहीं रहेगी। सुरक्षा के लिहाज से आयोजन समिति द्वारा कथा पंडाल व आसपास 45 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।
श्रद्धालुओं को कथा सुनने में दिक्कत न हो इसके लिए 8 एलईडी टीवी भी लगाई गई हैं। पांच स्थानो पर पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं। अग्निशमन यंत्र और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था भी रहेगी। आयोजन स्थल पर पर्याप्त संख्या में सुविधा घर और पीने के पानी की जगह-जगह व्यवस्था की गई है। वाहन सुरक्षित रहें इसके लिए पार्किंग शुल्क देना होगा। चिकित्सा व स्वास्थ्य के लिए 16 स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम और एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी। कथा में किसी भी प्रकार के कीमती आभूषण पहनकर नहीं आएं।
नहीं रहेगी पास की व्यवस्था, कचरा फैलाना वर्जित
मेला ग्राउंड पर सभी प्रकार की दुकानें उपलब्ध रहेंगी जहा से श्रद्धालु अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं। कथा में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार के पास की व्यवस्था नही होगी। यानी जो पहले आएगा वह स्थान की उपलब्धता के हिसाब से बैठता जाएगा। सिर्फ विशेष अतिथियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, मुख्य यजमान, रुद्राभिषेक के यजमानों तथा समिति सदस्य परिवारों के लिए ही स्थान आरक्षित रहेगा। सेवाधारकों को भी परिचय पत्र सिर्फ सेवा कार्यों के लिए ही जारी किए गए हैं न कि कथा पंडाल में बैठने के लिए। पंडाल में कहीं कचरा फैलाना सर्वथा वर्जित है। खाने-पीने की वस्तु का सेवन कर उसके रैपर या अन्य कचरा आदि अपनी थैली में रखें और कथा स्थल के बाहर उपलब्ध डस्टबिन में ही डालें।
इन्होंने की आयोजन को सफल बनाने की अपील
आयोजन समिति में कल्याणी पाटीदार, निमिष व्यास, अशोक पोरवाल, कन्हैयालाल मौर्य, मनोहर पोरवाल, अनिल झालानी, राजेश पाटीदार, प्रकाश कुमावत, जनक नागल, जगदीश पहलवान, सतीश राठौड़, राजकुमार धबाई, जितेंद्र परमार, नरेन्द्रसिंह चौहान, मनोज सेन, शांतिलाल गोयल (शांतनु), कैलाश झालानी, जीवन सिंह, मनीष पारीटादर, नाथूलाल पाटीदार, प्रेमनारायण, गोविंद काकानी, सुभाष कुमावत, मंगला देवड़ा, सोना शर्मा, श्री गढ़कैलाश सेवा समिति आदि ने श्रद्धालुओं से धर्म लाभ लेने की अपील की है।
बाहर से आने वाले श्रद्धालु ऐसे पहुंचे कथा स्थल
- बाजना की तरफ से आने वाले बाजना बस स्टैंड से शंकरगढ़ त्रिवेणी मेला ग्राउंड होते हुए कथा स्थल कनेरी रोड पहुंच सकेंगे।
- जावरा-मंदसौर-नीमच रोड से आने वाले श्रद्धालु सेजावता से बंजली बायपास मेडिकल कॉलेज, राम मंदिर से कस्तूरबा नगर, डोंगरा नगर, उत्कृष्ट स्कूल, बाजना बस स्टैंड से त्रिवेणी मेला ग्राउंड होते हुए कथा स्थल पहुंच सकेंगे।
- इंदौर-उज्जैन-धार से आने वाले लोग सालाखेड़ी पुलिस चौकी से करमदी गांव, जैन मंदिर से मथुरी गांव होते हुए कथा स्थल पहुंचेंगे।
- आलीराजपुर, झाबुआ, पेटलावद की ओर से आने वाले रानीसिंग से कनेरी होते हुए कथा स्थल पहुंच सकेंगे।
- बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से आने वाले श्रद्धालुओं को चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, गढ़ कैलाश महादेव मंदिर होते हुए कथा स्थल पहुंचना होगा।
कथा समाप्ति के बाद ऐसी रहेगी एकांकी मार्ग व्यवस्था
कथा समाप्ति उपरांत कनेरी रोड, त्रिवेणी, मोतीनगर, कल्याण नगर मार्ग वन-वे रहेगा। अर्थात त्रिवेणी की ओर से कथा स्थल की ओर सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगे। वाहन चमारिया नाका से करमदी, मथुरी होते हुए कनेरी जा सकेंगे। कनेरी रोड, त्रिवेणी, मोतीनगर, अमृत सागर तालाब रोड वन-वे रहेगा।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
कनेरी विंध्यवासिनी पार्किंग : ग्राम लालगुवाड़ी - रानीसिंग, झाबुआ - आलीराजपुर,धार - राजगढ़ एवं गुजरात तरफ से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनो की पार्किंग विंध्यवासिंनी कॉलोनी कनेरी के पास की जाएगी।
मथुरी पार्किंग : इन्दौर, उज्जैन, धार, नीमच मन्दसौर तरफ से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग करमदी स्थित जैन मंदिर से होकर मथुरी वाहन पार्किंग में की जा सकेगी।
कनेरी व त्रिवेणी पार्किंग : रतलाम शहर, सैलाना, जावरा, बाजना, रावटी, राजस्थान राज्य की ओर से आने वाले टू-व्हीलर एवं मध्यम फोर-व्हीलर वाहनों की पार्किंग त्रिवेणी मेला ग्राउन्ड एवं कनेरी पुलिस लाइन के सामने बनाए गए वाहन पार्किंग स्थल पर की जाएगी।
हरथली पार्किंग : ग्राम हरथली से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग कथा स्थल के पीछे ही हरथली में बनाया गया है।