मेरा रतलाम मेरी अयोध्या : 22 जनवरी की शाम होगी श्री राम के नाम, मलखंभ पर होगा रामकथा के शौर्य का प्रदर्शन, नृत्य नाटिका होगी और कारसेवक सम्मानित होंगे

सोने और नमकीन सेंव के लिए ख्यात रतलाम भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए सज चुका है। यहां 22 जनवरी की शाम को मेरा रतलाम मेरी अयोध्या कार्यक्रम होगा।

मेरा रतलाम मेरी अयोध्या : 22 जनवरी की शाम होगी श्री राम के नाम, मलखंभ पर होगा रामकथा के शौर्य का प्रदर्शन, नृत्य नाटिका होगी और कारसेवक सम्मानित होंगे
मेरा रतलाम मेरी अयोध्या कार्यक्रम 22 जनवरी को रतलाम में।

भाजपा के युवा नेता ज़ुबिन जैन ‘ऋषभ’ द्वारा आयोजित समारोह में धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का होगा संगम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अयोध्या धाम में श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर (22 जनवरी 2024) को यादगार बनाने के लिए रतलाम में ‘मेरा रतलाम मेरी अयोध्या’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक का संगम होगा। भक्तों को मलखंभ पर रामकथा के शौर्य का प्रदर्शन देखने को मिलेग और नृट्यनाटिका का आनंद भी ले सकेंगे। इस मौके पर कारसेवकों का सम्मान भी किया जाएगा।

मेरा रतलाम मेरी अयोध्या कार्यक्रम के आयोजक भाजपा के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जुबिन जैन ‘ऋषभ’ बताया समारोह 22 जनवरी (सोमवार) को शाम 5.30 बजे शहर के महाराजा सज्जन सिंह स्टेच्यू चौराहे के पास स्थित दोबत्ती चौपाटी पर भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जैन के अनुसार इस अनूठे आयोजन के दौरान धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन में मप्र के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय और रतलाम-झाबुआ सांसद की सहभागिता रहेगी ।

ये आयोजन होंगे

  • भक्तिभाव आनंद से भरी भजनों की प्रस्तुति।
  • भक्तिभावपूर्ण रामकथा नृत्य नाटिकाओं का मंचन।
  • रोमांचक रामकथा का शौर्य पराक्रम से भरा मलखंभ प्रदर्शन।
  • सांस्कृतिक एवं कला प्रस्तुतियां।
  • भगवान श्री राम की जन्मभूमि पर कारसेवा करने वाले राम भक्तों का सम्मान।

इन्होंने की आयोजन को सफल बनाने की अपील

मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप और आयोजक जुबिन जैन ने मेरा रतलाम मेरी अयोध्या कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा की संख्या भाग लेने की अपील नगरवासियों से की है। दोनों ने बताया कि यह विश्व में फैले सनातन धर्म के सभी अनुयायियों के लिए गर्व का क्षण है। 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। ऐसा आनंद का क्षण 500 वर्षों के बाद आया है।