तमिलनाडु में रेल हादसा ! मालगाड़ी में जा घुसी बागमती एक्सप्रेस, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 डिब्बों में लगी आग, हेल्पलाइन नंबर जारी, ट्रेनों का रूट बदला

तमिलनाडु के चेन्नई-गुड्डूर रेल खंड में शुक्रवार को बागमती एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से भिड़त हो गई। हादसे में करीब 12 डिब्बे बेपटरी होने और 20 लोगों के घायल होने की खबर है।

तमिलनाडु में रेल हादसा ! मालगाड़ी में जा घुसी बागमती एक्सप्रेस, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 डिब्बों में लगी आग, हेल्पलाइन नंबर जारी, ट्रेनों का रूट बदला
तमिलनाडु में रेल हादसा।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले में शुक्रवार रात भीषण रेल हादसा हो गया। मैसूर-दरभंगा (बागमती एक्सप्रेस) ट्रेन एक माल गाड़ी से जा टकराई। हादसे में करीब 12 डिब्बे बेपटरी होने की खबर है जबकि दो में आग लग गई। रेल प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हादसा शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे हुए। ट्रेन मैसूर से पेरम्बूर होते हुए दरभंगा जा रही थी। पोन्नेरी स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन ने जैसे ही लूप लाइन में एंट्री की तो चालक दल को जोरदार झटका लगा। दरअसल, ट्रेन उसी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी से जा भिड़ी थी। घटना में लगभग 20 यात्री घायल हुए।

हादसे की जानकारी मिलते ही चेन्नई सेंट्रल से एक मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल घटनास्थल पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक, चेन्नई डिवीजन के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम), तिरुवल्लूर के जिलाधिकारी टी प्रभुशंकर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए थे। दुर्घटना के कारण चेन्नई-विजयवाड़ा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हुआ है।

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को बताया है कि, "ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के पोन्नेरी-कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशनों (चेन्नई से 46 किमी) के बीच चेन्नई-गुड्डूर सेक्शन में दुर्घटनाग्रस्त हुए। दुर्घटना कवरप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर पीछे से मालगाड़ी से टकरा गई। इससे इंजन के बगल में खड़ी पार्सल वैन में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।

दुर्घटना में 12 से 13 डिब्बे बेपटरी हुए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक सूचना एवं प्रचार दिलीप कुमार के अनुसार सभी डिब्बों से यात्रियों को निकालने का काम जारी है। 90% से अधिक यात्रियों को निकाल लिया गया है।

रेल मंत्री रख रहे नजर, हेल्पलाइन नंबर जारी

इधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली स्थित रेलवे वॉर रूम से रेल हादसे के बाद की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बात भी की। रेलमंत्री ने सभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने और घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं। उधर, रेलवे ने चेन्नई डिवीजन के हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं। यात्री और उनके परिजन 04425354151, 04425354151, 04424354995, 04425330952 और 044-25330953 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

इन ट्रेनों के रूट बदले

रेल हादसे के चलते ट्रेन संख्या 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस, 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस, 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस, 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल, 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी, 13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस और 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है।