धर्म - संस्कृति : रतलाम में पोलो ग्राउण्ड पर 51 फीट व बरबड़ में 31 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, आतिशबाजी भी होगी, ऐसी रहेगी श्री राम रथ यात्रा के रूट व पार्किंग की व्यवस्था

विजयादशमी पर रतलाम शहर में दो स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। पुलिस ने दोनों स्थानों के लिए श्री राम रथ यात्रा रूट तथा पार्किंग की व्यवस्था का मैप जारी किया है।

धर्म - संस्कृति : रतलाम में पोलो ग्राउण्ड पर 51 फीट व बरबड़ में 31 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, आतिशबाजी भी होगी, ऐसी रहेगी श्री राम रथ यात्रा के रूट व पार्किंग की व्यवस्था
रतलाम शहर में विजयादशमी पर रावण दहन और श्री राम रथ यात्रा के रूट और पार्किंग प्लान पुलिस ने जारी किए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज (12 अक्तूबर-शनिवार को) जिला मुख्यालय पर रावण दहन के दो आयोजन होंगे। इससे पहले श्री राम रथ यात्रा निकलेगी और आतिशिबाजी भी की जाएगी।

नगर निगम द्वारा विजयादशमी (दशहरा) पर पोलो ग्राउण्ड में रावण दहन हेतु 51 फीट उंचे रावण के आर्कषक पुतले का निर्माण करवाया गया है जिसमें आतिशबाजी भी लगवाई गई है। रावण एवं लंका दहन के पूर्व पोलो ग्राउण्ड में सांय 7 बजे से बैण्ड की सुमधुर धुन की प्रस्तुति एवं 8 बजे से आकर्षक आतिशबाजी होगी। इसके बाद भगवान श्री राम की सवारी आने के बाद रावण (दशानन) के पुतले व लंका का दहन भगवान श्रीराम के प्रतिरूप द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार बरबड़ मेला परिसर में रावण दहन के लिए 31 फीट उंचे रावण के पुतले का निर्माण करवाया गया है। इसमें भी आतिशबाजी लगवाई गई है। भगवान श्री राम की सवारी आने के बाद रावण के पुतले का दहन किया जाएगा।

इन्होंने की अपील

महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, सामान्य प्रशासन समिति, राजस्व समिति, महापौर परिषद सदस्यों के साथ ही पार्षद निशा सोमानी,  प्रीति कसेरा, रणजीत टांक, योगेश पापटवाल आदि ने नागरिकों से रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

पुलिस ने जारी किया रूट व पार्किंग मैप

विजयदशमी (रावण दहन) पर्व पर रतलाम शहर में शाम 4 बजे से श्री राम मंदिर एवं नगर निगम से दो राम रथ यात्राएं निकाली जाएंगी। ये क्रमशः पोलो ग्राउण्ड और बरबड़ मेला परिसर पहुंचेंगी जहां रावण दहन होगा। इस दौरान आम जनता को असुविधा नहीं हो इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था एवं डायवर्सन प्लॉन तैयार किया गया है। यातायात पुलिस प्रशासन ने इस व्यवस्था का पालन करने करने की अपील की है।

राम रथ यात्रा रूट

नगर निगम से राम रथ यात्रा शाम 5 बजे प्रारंभ होकर महलवाड़ा, पैलेस रोड, डालूमोदी बाजार, घासबाजार, चौमुखीपुल, नौलाईपुरा, गणेश देवरी, रानी जी मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टॉकिज, न्यू रोड, दोबत्ती चौराहा, महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से स्टेश रोड पुलिस थाने के समने होते हुए पोलो ग्राउण्ड पहुंचेगी।

श्री राममंदिर से राम रथ यात्रा शाम 6 बजे प्रारंभ होकर सज्जन मिल चौराहा, अलकापुरी चौराहा, साक्षी पेट्रोल पंप होते हुए विधायक सभागृह बरबड़ पहुंचेगी।

मार्ग डायवर्शन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था

  1. रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान पूरे शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  2. राम रथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान यात्रा रूट पर समस्त प्रकार के दो पहिया / चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  3. पोलो ग्राउण्ड के बाहर दिवाकर ऑटो पार्ट्स के सामने एवं कॉन्वेंट स्कूल चौराहा बगीचे के पास समस्त दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।
  4. पोलो ग्राउण्ड पर रावण दहन में शामिल होने वाली भीड़ को देखते हुए दो बत्ती चौराहा - महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से छत्रीपुल की ओर एवं छत्रीपुल से महाराजा सज्जन सिंह चौराहा - दोबत्ती की ओर तथा कॉन्वेंट स्कूल तिराहे से पोलो ग्रउण्ड जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  5. बरबड़ मेला परिसर में होने वाले रावण दहन में शामिल होने वाली भीड़ को देखते हुए बरबड़ सभागृह के बाहर समस्त दो पहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे।