रेल हादसा : रतलाम में मालगाड़ी के डीजल से भरे दो वैगन बेपटरी, दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रेल यातायात प्रभावित, कलेक्टर और डीआरएम सहित बचाव दल पहुंचा, देखें वीडियो...
बीती रात रतलाम में डाउन लाइन पर पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रही मालगाड़ी के दो वैगन बेपटरी हो गए। इससे इस लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में बड़ा हादसा हो गया। रतलाम रेलवे स्टेशन के अपयार्ड में मालगाड़ी के डीजल से भरे तीन वैगन बेपटरी हो गए। इससे दिल्ली-मुंबई रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, डीआरएम सहित तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंच गया था।
03 अक्टूबर, 2024 को नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन के रतलाम-रतलाम ई केबिन के मध्य, कल रात दो वैगन डिरेल हो गए।
— Western Railway (@WesternRly) October 4, 2024
इसके ट्रेन मूवमेंट पर कोई असर नहीं है, तथा दिल्ली - मुम्बई रूट के संबंधित खंड पर दोनों दिशाओं में ट्रेनें चल रही है। डिरेल वैगन को रिरेल करने का कार्य जारी है। जल्द… pic.twitter.com/APuV1alRgj
हादसा गुरुवार रात तकरीबन 9.46 बजे हुआ। रेल प्रशासन से मिली अधिकृत जानकारी के अनुसार नागदा की ओर जा रही गुड्स ट्रेन रतलाम स्टेशन और ई केबिन के बीच किमी 655/10-12 पर बेपटरी हुई। हादसे में गुड्स ट्रेन के पेट्रोलियम पदार्थ से भरे दो वैगन बे पटरी हुए। एक वैगन पूरी तरह पलट गया। रेल प्रशासन के अनुसार दुर्घटना के कारण दिल्ली-मुंबई डाउन लाइन पर रेल यातायात प्रभावित हो गया जबकि अप लाइन से ट्रेनों की आवाजाही चालू। दुर्घटनाग्रस्त वैगन को डिटैच कर शेष गुड्स ट्रेन को मांगरोल आईओसी टर्मिनल के लिए रवाना कर दिया गया था। हादसे के कारण दो ट्रेनें प्रभावित हुईं।
डीआरएम, कलेक्टर भी पहुंचे
हादसे की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन द्वारा दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर रवाना कर दी गई थी। जहां तकनीकी स्टाफ ने वैगन और पटरी सही करने का काम शुरू कर दिया था। डीआरएम रजनीश कुमार, कलेक्टर राजेश बाथम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और पुल बल भी मौके पर पहुंच गया था। ट्रैक और OHE की मरम्मत कर डाउन लाइन को शुक्रवार सुबह 10.00 बजे फिट दे दिया गया। कॉशन आर्डर के साथ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।
रेक लिंक विलंब से चलने के कारण निम्न ट्रेनें री-शेड्यूल की
गाड़ी संख्या 09546 नागदा रतलाम स्पेशल 01 घंटे
गाड़ी संख्या 09545 रतलाम नागदा 1.30 घंटे
गाड़ी संख्या 19341 नागदा बिना 1.30 घंटे
गाड़ी संख्या 09382 रतलाम दाहोद एवम गाड़ी संख्या 09350 दाहोद आनंद 02.00 घंटे