रेल हादसे का असर : 24 घंटे बाद भी रतलाम-वडोदरा सेक्शन में रेल यातायात बाधित, 59 ट्रेनें के मार्ग बदले, 38 निरस्त, 1 को करना पड़ा रिशेड्यूल

रतलाम रेल मंडल में रविवार देर रात हुए रेल हादसे के कारण अवरुद्ध हुआ रेल यातायात अब तक सामान्य नहीं हो सका है। रतलाम मंडल सहित अन्य स्थानों का अमला इसे सामान्य करने में जुटा है। रेल प्रशासन ने हादसे की जांच के निर्देश दे दिए हैं।

रेल हादसे का असर : 24 घंटे बाद भी रतलाम-वडोदरा सेक्शन में रेल यातायात बाधित, 59 ट्रेनें के मार्ग बदले, 38 निरस्त, 1 को करना पड़ा रिशेड्यूल
मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में बेपटरी हुए मालगाड़ी के वैगन को हटाती क्रेन और ट्रैक सुधारता इंजीनियरिंग विभाग का अमला।

रविवार रात  12.48 बजे मालगाड़ी के 16 कोच मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा रेलखंड में हो गए थे बेपटरी, ओएचई भी टूट गई थी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल के मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में 18 जुलाई 2022 की रात हुए रेल हादसे के कारण दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रतलाम- वडोदरा सेक्शन में यातायात बाधित कर दिया। नतीजतन सोमवार को रात 11 बजे तक इस रूट से गुजरने वाली 59 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाना पड़ रहा है। वहीं 38 ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा। एक ट्रेन रिशेड्यूल की गई। उधर, घटनास्थल पर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्रुत गति से यातायात सुचारु करने के प्रयास में जुटी है।

रविवार की रात करीब 12.48 बजे मंगलमहूड़ी-लिमखेड़ा सेक्शन में मालगाड़ी के 16 वेगन बेपटरी हो गए थे। हादसे में वैगन एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर बेतरतीप ढंग से उलझ  गए थे। हादसे में ओएचई भी टूट गई थी। इससे अप/डाऊन लाइन अवरुद्ध हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता अधिकारियों के साथ पहुँच गए थेI

रेल लाइन को पुन: चालू करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों क्रेन व अन्य उपकरणों के माध्यम से युद्ध स्तर पर कार्य प्रगति पर हैI मार्ग बाधित होने के कारण इस मार्ग पर परिचालित की जाने वाली गाडि़यों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। कुछ ट्रेनों के परिचालन को निरस्‍त किया गया।

इन ट्रेनों के बदलने पड़े मार्ग

क्र सं.

गाड़ी संख्‍या

कहॉं से कहॉं

जेसीओ

परिवर्तित मार्ग

1

19414

 कोलकाता अहमदाबाद एक्‍सप्रेस

16.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद

2

12228

इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद –वडोदरा

3.

12910

निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद –वडोदरा

4            

12952

नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल राजधानी एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद –वडोदरा

5

12954

निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद –वडोदरा

6

22902

उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद –वडोदरा

7

11464

जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-मेहसाना-वीरमगाम

8

19310

इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद  

9

12926

अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद –वडोदरा

10

12748

श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा जामनगर एक्‍स्.

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-मेहसाना-वीरमगाम-अहमदाबाद  

11

12939

पुने जयपुर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

वडोदरा –अहमदाबाद-पालनपुर

12

12239

मुम्‍बई सेंट्रल हिसार

17.07.2022

वडोदरा –अहमदाबाद-पालनपुर

13

19037

बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍प्रेस

17.07.2022

सूरत-जलगांव –खंडवा-भोपाल-झांसी-आगराफोर्ट

14

20941

बान्‍द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्‍स.

17.07.2022

भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-आगरा फोर्ट

15

19019

बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस

18.07.2022

भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-आगरा फोर्ट-मथुरा

16

22413

मडगांव निजामुद्दीन राजधानी

17.07.2022

पनवेल-कल्‍याण-इगतपुरी-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-मथुरा

17

12955

मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-जयपुर

18

22943

दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम

19

19165

अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्‍सप्रेस

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम

20

12961

मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर अवंतिका एक्‍सप्रेस

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम

21

12903

मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर गोल्‍डन टेंपल

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम

22

19421

 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम

23

12995

बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

छायापुरी-अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर

24

22195

विरांगना लक्ष्‍मीबाई बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍स

17.07.2022

मक्‍सी–संत हिरदारामनगर-भुसावल-जलगांव-भेस्‍तान

25

04167

आगरा कैंट अहमदाबाद स्‍पे्.एक्‍स.

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर

26

22193

दौंड ग्‍वालियर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-झांसी-ग्‍वालियर

27

15046

ओखा गोरखपुर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

अहमदाबाद- पालनपुर-अजमेर-चित्‍तौड़गढ-रतलाम

28

19091

बान्‍द्रा टर्मिनस गोरखपुर

18.07.2022

भेस्‍तान-जलगांव-खंडवा-भोपाल-बीना

29

12471

बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा

18.07.2022

भेस्‍तान- पालधी- खंडवा- भोपाल-ग्‍वालियर-मथुरा

30

20915

लिंगमपल्‍ली इंदौर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

वसई रोड-भेस्‍तान-पालधी-खंडवा-इटरासी-संतहिरदाराम नगर

31

19020

हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

17.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव

32

12264

निजामुद्दीन पुने एक्‍सप्रेस

18.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-पुने

33

12904

अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस

17.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

34

22654

निजामुद्दीन त्रिवेन्‍द्रम एक्‍सप्रेस

18.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी- नागपुर-बल्‍लारशाह-गुडूर-रेनिगुंटा-काटपदी-जोलापेट्टाई-त्रिवेन्‍द्रम

35

12450

चंडीगढ मडगांव एक्‍सप्रेस

18.07.2022

संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव-मनमाड-दौंड-कुर्दवाडी-मीरज

36

19038

बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

17.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

37

20942

गाजीपुर सिटी बान्‍द्रा टर्मिनस

17.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

38

19168

वाराणसी अहमदाबाद

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद  

39

22660

योगनगरी ऋषिकेष कोच्‍चुवेली

17.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी- नागपुर-बल्‍लारशाह-गुडूर- रेनिगुंटा- जोलापेट्टाई

40

19490

गोरखपुर अहमदाबाद एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद  

41

12908

निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

18.07.2022

नागदा-संत हिरदारामनगर-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

42

22943

दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस

18.07.2022

मनमाड-भुसावल-खंडवा- इटारसी-संतहिरदारामनगर

43

12977

एर्नाकुलम अजमेर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

वसई रोड-वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर

44

09622

बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर एक्‍सप्रेस

18.07.2022

वडोदरा-अहमदाबाद-मेहसाना-पालनपुर

45

22413

मडगांव  निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस

18.07.2022

पनवेल-कल्‍याण-ईगतपुरी-भुसावल- खंडवा-इटारसी-भोपाल-मथुरा

46

11465

सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस

18.07.2022

आनंद-वडोदरा-सूरत-पालधी-जलगांव-खंडवा-इटारसी-जबलपुर

47

09186

कानपुर सेंट्रल मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल

17.07.2022

नागदा-संतहिरदारामनगर-इटासी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

48

20922

लखनऊ जंक्‍शन बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍स.

17.07.2022

नागदा-रतलाम-फतेहाबाद-उज्‍जैन-इटारसी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

49

12951

मुम्‍बई सेंट्रल नई दिल्ली राजधानी

18.07.2022

सूरत-भुसावल-खंडवा-इटारसी-भोपाल-झांसी-आगरा कैंट

50

19667

उदयपुर सिटी मैसूरू एक्‍सप्रेस

18.07.2022

संतहिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-खंडवा-मनमाड-दौंड-कुर्दवाडी-मीरज

51

12478

श्रीमातावष्‍णोदेवी कटरा जामनगर एक्‍सप्रेस

17.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-मेहसाना-विरमगाम

52

11466

जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस

18.07.2022

भोपाल-इटारसी-खंडवा—जलगांव-पालधी-सूरत-वडोदरा-आनंद

53

12952

नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल राजधानी

18.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़- अजमेर- पालनपुर- अहमदाबाद-वडोदरा

54

12954

निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी 

18.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़- अजमेर- पालनपुर- अहमदाबाद-वडोदरा

55

12926

 अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

18.07.202

नागदा-संतहिरदारामनगर-इटासी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

56

01905

कानपुर सेंट्रल अहमदाबाद एक्‍सप्रेस

18.07.2022

रतलाम-चित्‍तौड़गढ़- अजमेर- पालनपुर- अहमदाबाद

57

22195

विरांगना लक्ष्‍मीबाई बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍स

18.07.2022

मक्‍सी–संत हिरदारामनगर-भुसावल-जलगांव-भेस्‍तान

58

12476

श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा हापा एक्‍सप्रेस

18.07.2022

नागदा-संतहिरदारामनगर-इटासी-खंडवा-जलगांव-भेस्‍तान

59

22196

बान्‍द्रा टर्मिनस विरांगना लक्ष्‍मीबाई एक्‍सप्रेस

19.07.2022

भेस्‍तान-पालधी-जलगांव-भुसावल-इटारसी

यह भी देखें... https://www.acntimes.com/16-wagons-of-goods-train-derailed-on-RatlamMumbai-rail-route-OHE-line-also-broken-rail-traffic-stalled

ये ट्रेनें करना पड़ी निरस्त

  1. गाड़ी संख्‍या 09320 दाहोद वडोदरा स्‍पेशल, 18 जुलाई, 2022 को दाहोद से चलने वाली
  2. गाड़ी संख्‍या 19819 वडोदरा कोटा एक्‍सप्रेस, 18 एवं 19 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली
  3. गाड़ी संख्‍या 09317 वडोदरा दाहोद स्‍पेशल, 18 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली
  4. गाड़ी संख्‍या 09319 वडोदरा दाहोद स्‍पेशल, 18 जुलाई, 2022 को वडोदरा से चलने वाली
  5. गाड़ी संख्‍या 19820 कोटा वडोदरा पार्सल 18 जुलाई, 2022 को कोटा से चलने वाली
  6. गाड़ी संख्‍या 09282 गोधरा वडोदरा मेमू स्‍पेशल, गोधरा से 18 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  7. गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस,18 जुलाई, 2022 को जयपुर से चलने वाली
  8. गाड़ी संख्‍या 12953 मुम्‍बई सेंट्रल निजामुद्दीन अगस्‍त क्रांति एक्‍सप्रेस मुम्‍बई सेंट्रल से 18 जुलाई को चलने वाली
  9. गाड़ी संख्‍या 12925 बान्‍द्रा टर्मिनस अमृतसर एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली
  10. गाड़ी संख्‍या 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल, 18 जुलाई, 2022 को जयपुर से चलने वाली
  11. गाड़ी संख्‍या 12955 मुम्‍बई सेंट्रल जयपुर, 18 जुलाई, 2022 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली
  12. गाड़ी संख्‍या 22944 इंदौर दौंड एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को इंदौर से चलने वाली
  13. गाड़ी संख्‍या 22943 दौंड इंदौर एक्‍सप्रेस,19 जुलाई, 2022 को दौंड से चलने वाली
  14. गाड़ी संख्‍या 12962 इंदौर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को इंदौर से चलने वाली
  15. गाड़ी संख्‍या 22933 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर, 18 जुलाई, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली
  16. गाड़ी संख्‍या 12947 अहमदाबाद पटना एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली
  17. गाड़ी संख्‍या 12903 मुम्‍बई सेंट्रल अमृतसर एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली
  18. गाड़ी संख्‍या 19167 अहमदाबाद वाराणसी एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली
  19. गाड़ी संख्‍या 12961 मुम्‍बई सेंट्रल इंदौर एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली
  20. गाड़ी संख्‍या 22209 मुम्‍बई सेंट्रल नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को मुम्‍बई सेंट्रल से चलने वाली
  21. गाड़ी संख्‍या 19037 बान्‍द्रा टर्मिनस बरौनी एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली
  22. गाड़ी संख्‍या 09067 बान्‍द्रा टर्मिनस उदयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली
  23. गाड़ी संख्‍या 19019 बान्‍द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्‍सप्रेस, 19 जुलाई, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से चलने वाली
  24. गाड़ी संख्‍या 12917 अहमदाबाद निजामुद्दीन एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली
  25. गाड़ी संख्‍या 20946 निजामुद्दीन एकता नगर एक्‍सप्रेस, 19 जुलाई, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली
  26. गाड़ी संख्‍या 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली
  27. गाड़ी संख्‍या 19309 गांधीनगर कैपिटल इंदौर शांति एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को गांधीनगर से चलने वाली
  28. गाड़ी संख्‍या 19310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को इंदौर से चलने वाली
  29. गाड़ी संख्‍या 12980 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, 18 जुलाई, 2022 को जयपुर से चलने वाली
  30. गाड़ी संख्‍या 12979 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर एक्‍सप्रेस, बान्‍द्रा टर्मिनस से 19 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  31. गाड़ी संख्‍या 12948 पटना अहमदाबाद एक्‍सप्रेस, पटना से 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  32. गाड़ी संख्‍या 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, बरौनी से 21 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  33. गाड़ी संख्‍या 19020 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, हरिद्वार से 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  34. गाड़ी संख्‍या 12954 निजामुद्दीन मुम्‍बई सेंट्रल अगस्‍त क्रांति राजधानी एक्‍सप्रेस, निजामुद्दीन से 19 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  35. गाड़ी संख्‍या 12904 अमृतसर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस, अमृतसर से 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  36. गाड़ी संख्‍या 12926 अमृतसर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस, अमृतसर से 20 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  37. गाड़ी संख्‍या 22210 नई दिल्‍ली मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस, नई दिल्‍ली से 19 जुलाई, 2022 को चलने वाली
  38. गाड़ी संख्‍या 19168 वाराणसी अहमदाबाद साबरमती एक्‍सप्रेस, वाराणसी से 21 जुलाई, 2022 को चलने वाली

यह ट्रेन हुई रिशेड्यूल

  1. 19 जुलाई, 2022 को हापा से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 12475 हापा श्रीमातावैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस जिसका हापा से प्रस्‍थान का निर्धारित समय 08.30 बजे है, 06.35 घंटे की देरी से 15.05 बजे चलेगी।

यह भी देखें... नर्मदा नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 की मौत, पीएम मोदी और सीएम चौहान ने जताया दुख, राहत राशि का किया ऐलान