धर्म-संस्कृति : श्रीमद् भागवत संगीतमय ज्ञान यज्ञ अमृत महोत्सव 19 मई से, रामपाल एवं फूलाबाई की स्मृति में पापटवाल परिवार करवा रहा अनुष्ठान

रतलाम में पापटवाल परिवार द्वारा 19 मई से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। रोज कथा से पहले संतों के भजन-कीर्तन भी होंगे।

धर्म-संस्कृति : श्रीमद् भागवत संगीतमय ज्ञान यज्ञ अमृत महोत्सव 19 मई से, रामपाल एवं फूलाबाई की स्मृति में पापटवाल परिवार करवा रहा अनुष्ठान
पापटवाल परिवार की श्रीमद भागवत कथा 19 मई से।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पापटवाल परिवार द्वारा स्व. रामलाल एवं फूलाबाई पापटवाल की स्मृति में पापटवाल परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत संगीतमय ज्ञान यज्ञ अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। धार्मिक अनुष्ठान 19 मई से श्री अखंड ज्ञान आश्रम सैलाना बस स्टैंड पर होगा। कथा के यजमान श्यामलाल-शांतिदेवी एवं भोले पापटवाल परिवार होगा।

यह जानकारी पूर्व एमआईसी सदस्य सुरेश पापटवाल एवं शुभम् पापटवाल ने दी। उन्होंने बताया कि स्वामी श्री ज्ञाननंद जी की 33वीं पुण्य स्मृति महोत्सव के तहत श्रीमद् भागवत संगीतमय ज्ञान यज्ञ अमृत महोत्सव संपन्न होने जा रहा है। कथा दोपहर 2:00 बजे होगी। इसमें श्रीमद् भागवत कथा का वाचन परम पूज्य पं. श्री नरेंद्र जी शर्मा दंतोड़िया वाले करेंगे। चित्रकूट पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित डॉ. स्वामी दिव्यानंद जी महाराज अध्यक्षता करेंगे। पापटवाल बंधु ने बताया कि स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की कृपा, माता-पिता द्वारा दिए संस्कारों और पूर्वजों के पुण्य स्मरण से पापटवाल परिवार को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

हो चुका है भूमिपूजन

श्रीमद भागवत कथा के लिए आयोजन स्थल पर भूमि पूजन भी हो चुका है। भूमि पूजन, ध्वज पूजन एवं स्थापना के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, पार्षद योगेश  पापटवाल, पूर्व एमआईसी सदस्य सुरेश पपटवाल आदि मौजूद रहे थे। 

कब-क्या आयोजन होगा

धार्मिक अनुष्ठान के तहत 19 मई (रविवार) को काशी विश्वनाथ मंदिर सिविक सेंटर न्यू रोड से 9:00 बजे भव्य कलश यात्रा प्रारंभ होगी। इस दिन भागवत कथा स्थापना, महात्मा एवं सुखदेव जन्मोत्सव मनेगा। 20 मई (सोमवार) को परीक्षित जन्म, कपिल अवतार एवं शिव विवाह 108, जोड़ों द्वारा शिव रुद्राभिषेक एवं पूजन आरती सुबह 8:30 बजे से होगा। 21  मई (मंगलवार) को ध्रुव चरित्र, जड़ भरत चरित्र, 22 मई को प्रहलाद चरित्र, गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार श्री राम कथा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव को मनेगा।

23 मई (गुरुवार) को बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 24 मई को महाराज एवं श्री द्वारकाधीश रुकमणी विवाह उत्सव, 25 मई (शनिवार) को भगवान के अन्य विवाह राजसूय यज्ञ, सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं कथा विश्राम रहेगा। पापटवाल के अनुसार 21 से 26 मई तक रोज सुबह 9 से 11 बजे तक संतों के प्रवचन और भजन-कीर्तन भी होंगे। इस दौरान श्री अखंड ज्ञान आश्रम के संत परम पूज्य श्री स्वामी ब्रह्म प्रकाश जी महाराज, परम पूज्य श्री स्वामी सूजानानंद महाराज, परम पूज्य श्री स्वामी शाश्वतानंद जी महाराज, व्यवस्थापक श्री स्वामी देव स्वरूपानंद जी महाराज मौजूद रहेंगे।