एसपी अमित कुमार ने एक TI सहित 7 पुलिसकर्मियों के किए तबादले, रिंगनोद TI स्वराज डाबी को मिली स्टेशन रोड थाने की जिम्मेदारी
रतलाम जिले के पुलिस विभाग में सात पुलिसकर्मियों का तबादाला आदेश जारी हुआ है। इसमें एक थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के एक थाना प्रभारी सहित सात पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। अब रिंगनोद थाना प्रभारी स्वराज डाबी को रतलाम शहर के स्टेशन रोड थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एसपी अमित कुमार ने एक थाना प्रभारी, एक कार्यभारित उप निरीक्षक, दो उप निरीक्षक, एक कार्यभारित सहायक उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक तथा दो आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए हैं। स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा का तबादला भोपाल लोकायुक्त में होने से अब यहां की जिम्मेदारी रिंगनोद के थाना प्रभारी कार्यभारित निरीक्षक स्वराज डाबी को दी गई है। वहीं कार्यभारित उप निरीक्षक जगदीश सिंह तोमर को अजाक थाने से बेड़ता चौकी भेजा गया। स्टेशन रोड ताने के उप निरीक्षक शांतिलाल चौहान क बांगरोद चौकी प्रभारी बनाया गया है।
रक्षित केंद्र से उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह कनेश को स्टेशन रोड थाना, कार्यभारित सहायक उप निरीक्षक सगीर खान को माननखेड़ा चौकी से जावरा शहर थाना, सहायक उप निरीक्षक कैलाश बोराना को ताल से पिपलौदा थाना, आरक्षक अनिल शुक्ला को रक्षित केंद्र (कार्यरत महिला सुरक्षा शाखा) को औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम तथा आरक्षक रवि चंदेल को शिवगढ़ से बाजना थाने में किए गए तबादला आदेश में संशोधन कर औद्योगिक क्षेत्र रतलाम भेजा गया है।