JMD पैलेस सिर्फ नाम ही काफी है : 11 हजार वर्गफीट में बन रहा नया AC बैंक्वेट डाइनिंग हॉल

जेएमडी पैलस नई सौगात लेकर आ रहा है। यह सौगात है 11 हजार फीट में बन रहा वातानुकूलित एसी डाइनिंग बैंक्वेट हाल जो जल्द ही आप सब ती सेवा में हाजिर होने वाला है।

JMD पैलेस सिर्फ नाम ही काफी है : 11 हजार वर्गफीट में बन रहा नया AC बैंक्वेट डाइनिंग हॉल
जेएमडी पैलेस, रतलाम।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में कहने को तो मैरिज गार्डन बहुत हैं लेकिन हमारी उम्मीदों और अपेक्षाओं की कसौटी पर खरे कम ही उतरते हैं लेकिन JMD पैलेस का तो सिर्फ नाम ही काफी है। 8 साल से हर खास-ओ-आम की पसंद कोई जगह यूं ही नहीं बन जाती। यह तभी संभव है जब सुविधाएं हमारी उम्मीदों से ज्यादा हों और बजट में भी हों। इस मामले में जेएमडी पैलेस ने अपनी अलग पहचान बनाई है। जेएमडी परिवार जल्दी ही एक और सौगात लेकर आ रहा है जो आपकी और आपके परिवार की खुशियों में और इजाफा कर देगा।

जेएमडी पैलेस के संचालक प्रवीण सोनी के अनुसार सागोद रोड स्थित जेएमी पैलेस का शुभरंभ 8 वर्ष पूर्व हुआ था। तब से अब तक यह हजारों लोगों की पहली पसंद बन गया है। इस भरोसे के पीछे जेएमडी परिवार के प्रत्येक सदस्य की मेहनत और ईमानदारी से दी गई सेवा है। यहां सेवाओं के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं होता।

प्रवीण सोनी ने बताया सुरक्षा व्यवस्था से लेकर पार्किंग और गार्डन तक, सबकुछ उपयोगिता और लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक है। जेएमडी पैलेस परिवार लोगों से रिश्ता बनाने में यकीन रखता है। इसे और मजबूत बनाने के लिए ही अब आपके लिए नई सुविधा लेकर आ रहे हैं। यह सुविधा है वातानुकूलित डायनिंग बैंक्वेट हाल। 11 हजार वर्गभीट क्षेत्र में बन रहे बैंक्वेट हाल जल्द ही नई साज-सज्जा के साथ आपकी सेवा में हाजिर होगा।

महानगरों की तर्ज पर ले पाएंगे डीजे के साथ भोजन का मजा

सोनी ने बताया वातानुकूलित बैंक्वेट हाल पूरी तरह साउंड प्रूफ होगा जिससे महानगरों की तर्ज पर डीजे की धुन के साथ भोजने करने का लुत्फ ले सकेंगे। इसकी साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगर आपको शादी-पार्टी सहित किसी भी आयोजन के लिए ऐसे ही ड्रीम इवेंट डेस्टिनेशन की तलाश है तो चले आइये आपके अपने जेएमडी पैलेस में। यहां 73 एयर कंडीशंड रूम, बैंक्वेट हाल और विशाल पार्किंग जैसी सुविधाएं आपका ही इंतजार कर रही हैं।