सजा ऐसी भी ! महापौर पटेल ने दुकानदार से लगवाई झाड़ू और कचरा डस्टबिन में डलवाया, वाइन शॉप के संचालक पर हुआ 5000 रुपए जुर्माना
स्वच्छता को लेकर नियमित रूप से शहर का निरीक्षण कर रहे महापौर प्रहलाद पटेल ने दुकान के सामने गंदगी पाए जाने पर दुकानदार से ही झाड़ू लगवाई। उन्होंने गैरहाजिर वार्ड प्रभारी का वेतन काटने और शोकॉज नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम नगर को पूर्णतः स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल नगर के किसी भी क्षेत्र मे जाकर आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। इसके तहत मंगलवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन रोड पर गंदगी पाए जाने पर दुकानदार से ही झाड़ू लगवाई और कचरा डस्टबिन में डलवाया। नगर निगम अमले ने महू रोड स्थित एक शराब दुकान के संचालक पर 5000 रुपए जुर्माना भी ठोका।

महापौर प्रहलाद पटेल ने मंगलवार को हरमाला रोड, सायर चबूतरा, स्टेशन रोड, मनोहर होटल गली फ्रीगंज, महू रोड आदि की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने हरमाला रोड के पुनः निरीक्षण के दौरान फल विक्रेताओं द्वारा दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटवाया तथा दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी की वे अपनी दुकान के अंदर ही व्यवसाय करना सुनिश्चित् करें। दुकान के बाहर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण ना करें अन्यथा सामान जब्त कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। स्टेशन रोड के निरीक्षण के दौरान एक दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर कचरा डालने पर महापौर प्रहलाद पटेल ने दुकानदार से झाड़ू लगवाकर सफाई करवाई व कचरा डस्टबिन में डलवाया। इसके उन्होंने निर्देशित किया कि नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर सफाई करवाई जाए।
वार्ड प्रभारी मिला गैरहाजिर, वेतन कटेगा, नोटिस जारी होगा
महापौर पटेल द्वारा मनोहर होटल गली, फ्रीगंज आदि के निरीक्षण के दौरान वार्ड प्रभारी रवि चैनाल दूरभाष से सूचना देने पर भी कर्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। इस पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश संबंधित को दिए। महापौर ने कहा है कि रतलाम नगर की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ बनाए जाने हेतु सतत निरीक्षण किया जा रहा है। जहां पर भी कचरा एवं गंदगी पाई गई तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध निलंबन/सेवा से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी।
नागरिकों से सहयोग की अपील
महापौर ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे अपने घर व दुकानों से निकलने वाले कचरे यहां-वंहा ना डालते हुए गीले एवं सूखे कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालें। उन्होने कहा कि स्वच्छता हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही नागरिकों का भी कर्तव्य है कि वे भी स्वच्छता में अपना अमूल्य योगदान देवें। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य रामू डाबी, स्वास्थ्य अधिकारी ए. पी. सिंह व झोन प्रभारी उपस्थित थे।

📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
