ये सुखद एहसास है : बेस्ट सुपर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए रतलाम के फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट फिल्म ‘एहसास’ चयनित
रतलाम के युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट फिल्म एहसास को अमेरिका के न्यूजर्सी में होने वाले स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट सुपर शॉर्ट फिल्म के पुरस्कार के लिए चुना गया है। पुरस्कार 25 जून को मिलेगा।

अमेरिका में आयोजित स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल 2023 में 25 जून को मिलेगा पुरस्कार
एसीएन टाइम्म @ रतलाम । ‘स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल’ (Student World Impact Film Festivall) में स्क्रीनिंग के लिए चयनित रतलाम के मल्टी टैलेंटेड कलाकार युवा निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा की शॉर्ट फिल्म को ‘एहसास’ का चयन बेस्ट सुपर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए हुआ है। यह अवॉर्ड अमेरिका के न्यू जर्सी में 25 जून को आयोजित होने वाले समारोह में दिया जाएगा। फिल्म एहसास का चयन 120 देशों के 13 हजार 686 फिल्मों में से हुआ है।
स्टूडेन्ट वर्ल्ड इम्पैक्ट फिल्म फेस्टिवल 2023 (एसडब्ल्यूएफएफ) के फेस्टिवल डायरेक्टर मार्क लेशिन्स्कि (Mark Leschinsky) ने फिल्म निर्देशक हरीश शर्मा को एक ई-मेल भेजा है। इसमें बताया गया है कि उनकी शॉर्ट फिल्म एहसास (रियलाइजेशन) को बेस्ट सुपर शॉर्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए चुना गया है। पुरस्कार समारोह 25 जून को अमेरिका के न्यूजर्सी में होगा। शर्मा आयोजन में वर्चुअली जुड़कर अवॉर्ड प्राप्त करेंगे।
माहवारी के दिनों की परेशानियों पर केंद्रित है फिल्म
बता दें कि एहसास फिल्म किशोरियों को माहवारी के दौरान होने वाली परेशानियों पर केंद्रित है। इसमें इस वर्जित विषय को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। इसमें मुख्य भूमिका प्रकाश गोलानी ने निभाई है। इनके अलावा डॉ. सपना पुरोहित ने भी अभिनयन किया है। इस अवॉर्ड से पहले यह शॉर्ट फिल्म को मिलने वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का चौथा पुरस्कार होगा। पूर्व में खजुराहो में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल, उज्जैनी राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल और सिनेवोयाग अन्तरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिल चुके हैं।
यह भी देखें... 'मालवा' के ये बेटे-बेटी दे रहे 'देश भक्ति' का संदेश, आप भी सुनिए और हो जाइये 'गर्व के महापर्व' में शामिल
यह भी देखें... रतलाम में बनी फिल्म 'मालवा मराठा' में मुख्य भूमिका निभाने वाली रतलाम की अदाकारा सना संजना बनीं टीवी रियलटी शो Love and War की विजेता