रॉयल कॉलेज खेल महोत्सव में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ, 32 टीमें मैदान में दिखाएंगी दम, चेयरमैन गुगालिया बोले- खेलों से स्वस्थ रहता है तन-मन
रतलाम के रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में जारी खेल महोत्सव में क्रिकेट स्पर्धा शुरू हो गई है। पहले दिन बीबीए द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अंतर्गत संचालित समस्त संकायों के अंतर कक्षाओं का छात्र वर्ग के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट मंगलवार को शुरू हो गए। इसमें विभिन्न संकायों की 32 टीमें ने भाग ले रही हैं। इस दौरान चेयरमैन प्रमोद गुगालिया और संचालक डॉ. उबेद अफजल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट रॉयल कॉलेज कैंपस सालाखेड़ी के खेल मैदान पर आयोजित हो रहा है। टूर्नामेंट के शुभारम्भ में रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया व डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर चेयरमैन गुगालिया ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि, खेल के माध्यम से विद्यार्थी अपनी एकाग्रता एवं शारीरिक संतुलन बेहतर बना सकता है। खेलों में सहभागिता करने से तन-मन दोनों ही फिट रहते हैं। जब तन-मन स्वस्थ रहेगा तो हमारा पढ़ाई में भी मन लगेगा और आसानी से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
पहले मैच में बीबीए द्वितीय वर्ष की टीम रही विजयी
रॉयल खेल महोत्सव के संयोजक प्रो. कपिल केरोल ने बताया कि, टूर्नामेंट नॉकआउट पद्धति पर आधारित है, जो टेनिस बॉल से खेला जा रहा है। इसमें सीमित ओवरों के मैच खिलाए जा रहे हैं। सेमीफाइनल मैच 15-15 ओवरों के होंगे जबकि फाइनल मैच 20 ओवर का होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच फार्मेसी द्वितीय वर्ष एवं बीबीए द्वितीय वर्ष के छात्रों के मध्य हुआ। इसमें बीबीए द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही। किर्केट टूर्नामेंट का संचालन डॉ. प्रवीण मंत्री, डॉ. अमित शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, गजराज सिंह राठौर एवं शैलेन्द्रसिंह पंवार द्वारा किया जा रहा है।