रतलाम डीआईजी मनोजकुमार सिंह पहुंचे प्रो. अज़हर हाशमी के घर, कुशलक्षेम् पूछी और जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं
रतलाम डीआईजी मनोजकुमार सिंह ने प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि प्रो. अज़हर हाशमी के निवास पर पहुंच कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कुशलक्षेम भी पूछी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेंज के डीआईजी मनोजकुमार सिंह ने सोमवार को ख्यात चिंतक और साहित्यकार प्रो. अजहर हाशमी के निवास पहुंच कर उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने प्रो. हाशमी को गुलदस्ता भेंट करते जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लंबी उम्र की प्रार्थना की। वे किन्हीं कारणवश जन्म दिवस 13 जनवरी को प्रो. हाशमी को शुभकामनाएं देने उनके निवास नहीं पहुंच पाए थे।
प्रो. हाशमी ने अपने निवास पहुंचे डीआईजी सिंह का आत्मीय स्वागत किया। उनसे साहित्य पर चर्चा भी की। प्रो. हाशमी ने उनका शॉल-श्रीफल, गुलदस्ता और कलम भेंटकर डीआईडी सिंह का सम्मान किया। उन्हें अपनी बहुचर्चित पुस्तक ‘मुक्तक शतक’ और विश्व प्रसिद्ध कविता ‘बेटियां पावन दुवाएं हैं...’ भी भेंट की।
प्रो. हाशमी से मिले सम्मान पर डीआईजी सिंह ने कहा कि महान व्यक्तित्व से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। इतनी बड़ी हस्ती रतलाम में है, यह रतलाम का सौभाग्य है। प्रो. हाशमी डीआईजी सिंह की विनम्रता, अध्ययशीलता और उनके मंदसौर, नीमच व अन्य स्थानों पर एसपी रहने के दौरान किए कार्यों से प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।