भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर परशुराम युवा मंच निकालेगा वाहन रैली, शत-प्रतिशत मतदान की अपील भी करेंगे, सर्व ब्राह्मण महासभा की बैठक 28 अप्रैल को
रतलाम में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर विभिन्न आयोजन होंगे। इस दिन परशुराम युवा मंच द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी और मतदान की अपील भी की जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए समाज ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी तारतम्य में परशुराम युवा मंच द्वारा वाहन रैली निकाली जाएगी। इस दौरान लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील भी की जाएगी। अन्य आयोजनों को लेकर रविवार को एक बैठक भी रखी गई है।
परशुराम जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर परशुराम युवा मंच की बैठक रामगढ़ स्थित गणेश मांगलिक भवन पर आयोजित हुई। बैठक को पं. संजय शिवशंकर दवे, शैलेन्द्र तिवारी आदि ने संबोधित किया। इसमें प्रतिवर्षानुसार रैली निकालने के निर्णय के साथ ही रैली के रूट को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया। चूंकि लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर आचार संहिता लागू है, अतः आयोजन के दौरान इसका पालन सुनिश्चित करने को लेकर भी जोर दिया गया। रैली में सबसे आगे आगे मातृ शक्ति, युवा शक्ति फिर समाज के वरिष्ठजन पूरे अनुशासन के साथ चलेंगे। रैली के माध्यम से लोगों से अधिक से अधिक मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान भी किया जाएगा। संचालन स्नेहिल उपाध्याय ने किया। आभार प्रदर्शन गौरव त्रिपाठी ने किया।
ये उपस्थित रहे
प्रशांत व्यास, हितेश कामरेड, धर्मेंद्र व्यास, विवेक शर्मा, जगदीश व्यास, नवदीप शर्मा, वैभव सिखवाल, दीपक राजपुरोहित, अर्पित उपाध्याय, अजय जोशी, संजय शर्मा, विशाल उपाध्याय, सिद्धार्थ पंड्या, वैभव व्यास, यतीन्द्र तिवारी, अभिषेक शर्मा, राहुल शर्मा, मनीष उपाध्याय, जयंत उपाध्याय, अभिषेक शर्मा, पौराणिक, आयुष शर्मा, जतिन उपाध्याय सहित विप्रबन्धु उपस्थित रहे।
28 अप्रैल को होगी विप्रजनों की बैठक
परशुराम जन्मोत्सव के मद्देनजर रतलाम नगर के सभी विप्रजन, समाज की उपजातियां और महिला इकाई के अध्यक्ष और सचिव की बैठक 28 अप्रैल (रविवार) शाम 5:00 बजे ब्राह्मण बोर्डिंग (न्यू रोड गुजराती स्कूल के पास) आहूत की गई है। यह जानकारी सर्व ब्राह्मण महासभा रतलाम के अध्यक्ष नरेंद्र जोशी ने दी। उन्होंने बताया बैठक में महासभा के पदाधिकारियों के अलावा विप्र समाज की मातृ शक्ति, युवा शक्ति एवं कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल होंगे। जोशी ने सभी से बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।