विधायक ट्रॉफी से खेलों का माहौल बना, प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने का कहा- विधायक काश्यप
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा विधायक ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
विधायक कप में हुए कबड्डी, खो-खो, योग और मलखंभ से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन, खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय विधायक कप 2023-24 का शुभारंभ विधायक चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में संत कंवर राम नगर स्थित क्रीड़ा परिसर में हुआ। भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी, क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, जनभागीदारी समिति के विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अनुज शर्मा आदि मंचासीन रहे।
विधायक ट्रॉफी आयोजन 22 से 24 अगस्त तक हुआ। इसमें कबड्डी, खो-खो, योग और मलखंब को शामिल किया गया। शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुए विधायक काश्यप ने खिलाड़ियों से कहा कि विधायक ट्रॉफी मध्य प्रदेश सरकार की अभिनव योजना है। पहले एक खेल से इसकी शुरुआत हुई थी लेकिन अब हर विधानसभा में दो से तीन खेल आयोजित हो रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हर सांसद को उनके क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने के लिए कहा है। इससे खेलों के प्रति माहौल बना है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। उन्होंने स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का विशेष तौर पर स्वागत किया।
आयोजन में ये रहे उपस्थित
जिला खेल अधिकारी रुचि शर्मा, जितेन्द्र धूलिया, आर. सी. तिवारी, ओमप्रकाश त्रिवेदी, अखिलेश गुप्ता, किशोर सिंह पंवार, देवेंद्र सिंह वाधवा, मुकेश जाट, हार्दिक कुरवाड़ा, कैलाश पाटीदार, रूपेंद्र फरस्वान, हर्ष आचार्य, देवराज यादव, भूपेंद्र सिंह राठौड़, हिम्मत सिंह, नरेंद्र राव, रितेश वोहरा, अर्जुन सिसौदिया, सांवरिया निनामा, बुलबुल प्रजापत, पवन, नवीन पंवार, पूजा, बंटी, अमित सिंह राजपूत, दुर्गाशंकर मोयल, छाया शर्मा, दुर्गा डामोर, प्रीति चरपोटा, कृष्ण गोपाल, राशिद, ममता सिंह आदि उपस्थित रहे।