हादसा या हत्या UPDATE : SP अमित कुमार ने FSL की टीम के साथ पहुंचे मदीना कॉलोनी, टंकी में जुड़वा बच्चों के डूबने की घटना का हुआ रिक्रिएशन
रतलाम एसपी ने शहर के मदीना कॉलोनी स्थित उस घर में जाकर रिक्रिएशन किया जहां एक दिन पूर्व 4 माह के जुड़वां भाई-भहन की मौत हो गई थी। परिजन ने मौत की वजह पानी की टंकी में डूबना बताई थी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की मदीना कॉलोनी में 4 माह के जुड़वां बच्चों की मौते के मामले एसपी अमित कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना का रिक्रिएशन किया। एसपी के अनुसार मामला संदिग्ध है और इसी परिवार पहले भी एक बच्चे के साथ ऐसी घटना घटित हो चुकी है।
सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद गुरुवार सुबह शेरानीपुरा कब्रिस्तान में कब्र खोद कर जिन बच्चों के शव पुलिस द्वारा निकाले गए थे, उनकी मौत का कारण पता लगाने के लिए एसपी अमित कुमार खुद भी जुट गए हैं। वे गुरुवार शाम मृतकों के मदीना कॉलोनी स्थित घर पहुंचे और छत पर पूरे घटनाक्रम का रिएक्रेशन किया गया। इस दौरान मृत बच्चों के आकार के पुतले को एसपी कुमार ने अपने हाथ में लेकर पानी की टंकी में गिरने पर क्या परिस्थिति बनी होंगी यह जानने का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ एएसपी राकेश खाखा और एफएएसल की टीम भी मौजूद थे।
दरअसल, मृतकों के पिता आमिर ने पुलिस को बताया था कि पत्नी मुस्कान 4 माह के जुड़वां बच्चों हसन और फातिमा को लेकर छत पर टहल रही थी, तभी हादसा हो गया। उसके हाथ से एक के बाद एक दोनों बच्चे टंकी में गिर गए और दोनों की जान चली गई।
सभी पहलुओं को ध्यान रख कर रहे जांच
एसपी अमित कुमार ने बताया कि शहर की वेदव्यास कॉलोनी-4 में स्थित मदीना कॉलोनी में जुड़वा बच्चों के पानी की टंकी में डूबने का मामला सामने आया है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। इसलिए मैंने एफएसएल टीम के साथ निरीक्षण किया है। हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द निष्कर्ष पर पहुंचें। जानकारी मिली है पूर्व में भी इस महिला (मुस्कान) के एक बच्चे की मौत हुई थी। अतः सभी पहलुओं को ध्यान में रखते जांच की जा रही है।
पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें यह खबर