DEO तापमान 5 डिग्री से कम होने का इंतजार ही करते रहे, DM ने जारी कर दिया प्राथमिक स्कूलों का समय बदलने का आदेश

 जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश तैयार नहीं करने पर कलेक्टर ने खुद ही स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी कर दिया। रतलाम में अब प्राथमिक स्कूल सुबह 10.30 बजे से पहले नहीं लग सकेंगे।

DEO तापमान 5 डिग्री से कम होने का इंतजार ही करते रहे, DM ने जारी कर दिया प्राथमिक स्कूलों का समय बदलने का आदेश
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, कलेक्टर- रतलाम।

शीत ऋतु के दृष्टिगत प्राथमिक स्कूलों के संचालन के समय में किया गया परिवर्तन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शीतलहर में ठिठुरते हुए स्कूल जाते बच्चों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने राहत दे दी। यह राहत स्कूल लगने का समय बदलकर दी गई है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया था लेकिन वे जिले का तापमान 5 डिग्री से कम होने का इंतजार ही करते रहे और कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी कर दिया।

कलेक्टर सूर्यवंशी ने एसीएन टाइम्स से चर्चा में स्पष्ट किया था कि स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तैयार किया जा रहा है। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने ऐसी किसी संभावना से साफ इनकार कर दिया। उनका कहना था कि जब तक तापमान 5 डिग्री से कम नहीं हो जाता, स्कूलों का समय नहीं बदलेगा। चूंकि तापमान अभी 5 डिग्री से कम नहीं हुआ है इसलिए समय में बदलाव को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं रखा गया है।

स्कूलों के समय को लेकर बनी इस विचित्र स्थिति को लेकर एसीएन टाइम्स ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया। इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए स्वयं ही स्कूल का समय बदलने का आदेश जारी कर दिया। कलेक्टर के अनुसार रतलाम जिले में शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार हो रही गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा नर्सरी से 5वीं तक के समस्त विद्यालयों (सी.बी.एस.ई सहित) के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। अब इन स्कूलों का संचालन सुबह 10.30 बजे नियत किया है। प्राथमिक तक की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे के पूर्व संचालित नहीं की जा सकेंगी।

अभिभावक बोले- 8वीं तक के बच्चों का बदले समय

फिलहाल नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूल का समय बदलने का ही आदेश हुआ है। इससे जहां इन क्लास के बच्चे और उनके अभिभावकों को राहत मिली है लेकिन इससे ऊपर की कक्षाओं के बच्चे और अभिभावक अभी आहत हैं। उनका कहना है कि दायरा बढाया जाना चाहिए। कक्षा आठवीं तक के बच्चों के स्कूलों का समय भी बदलना चाहिए। बता दें कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के लगने का समय सुबह 10.00 बजे का करने का आदेश पहले ही जारी हो चुका है।

अगर समय नहीं बदलें स्कूल तो हमें बताएं...

कई अभिभावकों का कहना है कि कलेक्टर ने नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों का स्कूल सुबह 10.30 बजे से लगने का आदेश दिया है लेकिन उनके बच्चों के स्कूल इससे पहले ही लगेंगे। स्कूलों की तरफ से अभी तक बदले समय को लेकर बदली गई व्यवस्था के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अगर बुधवार से कोई स्कूल बदले समय से पहले स्कूल का संचालन करता है तो अभिभावक इस बारे में हमारे वाट्सएप नंबर 9826809338 पर अवगत कराएं ताकि आपकी परेशानी से आला अधिकारियों को अवगत कराया जा सके।

यह भी देखें... रतलाम में शीत(लहर) युद्ध : DM ने कहा- आंगनवाड़ी का समय बदला, स्कूलों के लिए DEO तैयार कर रहे आदेश, DEO बोले- तापमान 5 डिग्री से कम होने पर ही बदलेंगे समय