सफलता : IPL क्रिकेट का सट्टा करने वाले दो आरोपी को माणकचौक पुलिस ने दबोचा, गुजरात टाइटन्स विरुद्ध पंजाब किंग्स के मैच पर लगा रहे थे सट्टा
रतलाम पुलिस को आईपीएल का सट्टा करने वालों की धरपकड़ में सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की माणक चौक थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का सट्टा करने के मामले में दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी ने सट्टा आईडी उपलब्ध करवाई तो दूसरा गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के मध्य हुए मैच को लेकर सट्टा लगा रहा था। आरोपी के पास से मोबाइल फोन और नकद रुपए भी जब्त हुए हैं।
एसपी अमित कुमार (IPS) व्दारा सट्टा करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश अमले को दिए गए हैं। वर्तमान में आईपीएल स्पर्धा जारी है। इस दौरान सट्टा भी हो रहा है। इस पर कार्रवाई के लिए एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में माणकचौक टीआई उपनिरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठन की गई है। टीआई यादव को मुखबिर से रतलाम में त्रिवेणी कुण्ड के पास एक व्यक्ति द्वारा क्रिकेट का सट्टा करने की जानकारी मिली। इस पर माणकचौक पुलिस ने त्रिवेणी कुण्ड के पास से आरोपी आशुतोष पिता संजय सोनीवाल (27) निवासी 41/2 तेजानगर गली नं. 06 रतलाम को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया।
ऑनलाइन विज्ञापन से मिली थी सट्टा आईडी की जानकारी
आरोपी सोनीवाल आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहे गुजरात टाइटन्स विरुद्ध पंजाब किंग्स के मैच के लिए मोबाइल पर PARK-999 की सट्टा आईडी से सट्टा लगा रहा था। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी आशुतोष ने अनिल पिता स्व. गोवर्धनदास मेनी (40) निवासी भोयरा बावड़ी सिंधी गली रतलाम द्वारा सट्टा आईडी देने की बात कही।
पुलिस ने आरोपी अनिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि ऑनलाइन इश्तिहार के माध्यम से सट्टा वेबसाइट की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर उसने वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी व पासवर्ड बनाया। यूपीआई के माध्यम से आईडी में बैलेंस डालकर आरोपी आशुतोष को सट्टा करने के लिए उपलब्ध कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध माणकचौक पर अपराध क्रमांक 158/2025 धारा 4क मध्यप्रदेश पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की है।
इनकी भूमिका रही धरपकड़ में
आरोपियों की धरपकड़ में टीआई (उप निरीक्षक) अनुराग यादव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अमित त्यागी, सुधीर, आरक्षक चन्द्रशेखर खटवड़, अविनाश की भूमिका महत्वपूर्ण रही।