अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रतलाम का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों का विधायक चेतन्य काश्यप ने किया स्वागत
रतलाम के सात खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल कराते प्रतियोगिता में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते। सभी खिलाड़ियों का विधायक चेतन्य काश्यप ने सम्मान कर बधाई दी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नेपाल में आयोजित इंडो-नेपाल कराते प्रतियोगिता में देश के साथ रतलाम का नाम गौरवांवित करने वाले शहर के खिलाड़ियों का विधायक चेतन्य काश्यप को शुभकामनाएं दी। नेपाल में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर रतलाम लौटे कराते के खिलाड़ी विधायक काश्यप से मिलने पहुंचे और उनका स्वागत किया। इस दौरान काश्यप ने भी सभी खिलाड़ियों को माला और दुपट्टा पहनाकर उनका सम्मान किया।
इंडो-नेपाल कराते प्रतियोगिता गत दिनों नेपाल के जनकपुर में आयोजित हुई। इसमें टीम मैनेजर अभिषेक शर्मा के साथ देशभर के करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें रतलाम के यश सोलंकी, हर्ष शर्मा, समरप्रताप सिंह और स्वरित सोलंकी ने गोल्ड मेडल जीता। रतलाम के ही उमेर गौरी, राघव काजवे एवं हर्षित राणावत ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश, प्रदेश और नगर का नाम रोशन किया। काश्यप से मिलने पर पहुंचे खिलाड़ियों के साथ टीम मैनेजर शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।