13वीं जूनियर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा 4 व 5 मार्च रतलाम में, महापौर पटेल ने किया ट्रॉफी एवं पोस्टर का अनावरण व विमोचन, देखें वीडियो...

रतलाम में आगामी 4 एवं 5 मार्च को 13वीं जूनियर बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों के लिए भी स्पर्धा होगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया, मैंस / जूनियर / मास्टर्स / दिव्यांग / वुमन नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 4 एवं 5 मार्च को रतलाम में होगा। आयोजन इंडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश (मुख्यालय उज्जैन) के तत्वावधान में रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल टीम बॉडी बिल्डर्स ऑर्गेनाइजिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसकी ट्रॉफी और पोस्टर का बुधवार को विमोचन व अनावरण किया गया।

यह जानकारी रुद्र पैलेस में आयोजित हुई बैठक के दौरान सचिव कुलदीप त्रिवेदी ने दी। राकेश मिश्रा ने बताया रतलाम के महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में मुख्य आयोजन समिति की बैठक हुई थी। इसमें इंडियन बॉडी बिल्डर्स फैडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं ऑब्जर्वर अतिन तिवारी, राज्य के चेयरमैन प्रेमसिंह यादव, पूर्व मिस्टर इंडिया व राज्य अध्यक्ष जितेंद्रसिंह कुशवाह, एमआईसी सदस्य व संयोजक भगत भदौरिया, आयोजन के सूत्रधार नीलेश पेटेल व मोहित काला विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत संरक्षक ओम प्रकाश त्रिवेदी, मोहित काला, रीतेश नाथ, अमजद खान, यश शर्मा, शाहबाज खान, सुरेश नायक, सैयद जमील आदि ने किया। इस अवसर पर मेयर पटेल, संयोजक भदौरिया व नीलेश पटेल का विशिष्ट खेल अभिनंदन राज्य शरीर सौष्ठव संस्था ने मोमेंटो एवं ट्रैक सूट प्रदान कर किया। इस अवसर पर अतिथि ने चैंपियनशिप की ट्रॉफी एवं प्रचार प्रसार के पोस्टर का अनावरण किया।

खेलो इंडिया एवं खेलेगा मध्य प्रदेश तो जीतेगा देश की थीम पर होगा आयोजन- प्रहलाद पटेल

महापौर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया एवं खेलेगा मध्य प्रदेश तो जीतेगा देश की थीम पर स्पर्धा आयोजित की जाएगी। खेल चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। नारी सशक्तिकरण के अभियान हेतु प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण (महिला बॉडी बिल्डिंग) वूमेंस फिटनेस बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता रहेगी। दिव्यांग बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा भी होगी। वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष की आयु के शरीर साधक) भी मांसपेशियों का प्रदर्शन करेंगे। निर्णायकों, पदाधकारियों एवं खिलाड़ियों के आवास, भोजन, परिवहन की उत्तम व्यवस्था की जाएगी।

नकद पुरस्कार से नवाजे जाएंगे खिलाड़ी- नीलेश पटेल

सूत्रधार नीलेश पटेल ने कहा कि खिलाड़ियों को आकर्षक नकद पुरस्कार, सुंदर मोमेंटो यादि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए विशेष समितियों का गठन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी रीतेश नाथ, सोनू यादव, धर्मेंद्र व्यास, मोहित काले, सुनील सोलंकी, असलम खान, सोनू मिश्रा, राजकुमार शिंदे आदि की रहेगी। बैठक का संचालन राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास ‘स्वामी मुस्कुराके’ ने किया। आभार सचिव डॉ. कुलदीप त्रिवेदी ने माना।