निजी अस्पतालों में रक्त देने का आदेश, समाजसेवी गादिया ने माना प्रशासन व जिला चिकित्सालय प्रशासन का आभार
अब जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से प्राइवेट अस्पताल को भी ब्लड मिल सकेगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए जा चुके हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला चिकित्सालय से सिर्फ वहां भर्ती मरीजों को ही निःशुल्क रक्त दिया जाता है लेकिन अब निर्धारित शुल्क पर प्राइवेट हॉस्पिटल को भी मिल सकेगा। इसके लिए शासन के एक परिपत्र का हवाला देते हुए सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर ने ब्लड बैंक प्रभारी सी. पी. राठौड़ को पत्र जारी किया है। इसके लिए समाजसेवी महेंद्र गादिया ने प्रशासन और जिला अस्पताल प्रबंधन का आभार ज्ञापित किया
रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रदेश प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य गादिया ने सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र को लेकर हर्ष जताया है। गादिया 2015 से निरंतर मांग करते आ रहे हैं कि जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्धारित शुल्क पर रक्त उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस संबंध में एक प्रपत्र भी शासन को सौंपा था। इसके साथ ही रक्तदान करने वाली संस्था एसडीपी डोनर (sdp donar) ग्रुप के बादल वर्मा, एम. आर. एसोसिएशन सहित अन्य ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की थी। हाल ही में राज्यपाल व कलेक्टर से भी चर्चा की गई थी।
इस दौरान बताया गया था कि कई संस्थाए इसलिए जिला चिकित्सालय में इसलिए रक्तदान शिविर नहीं लगा रहीं हैं क्योंकि जरूरत होने पर उन्हें रक्त नहीं मिलता है। इसको लेकर लोगों में नाराज़ी भी थी। गादिया ने कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी से भी चर्चा की और टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ व डाटा एंट्री के लिए नई नियुक्ति का प्रस्ताव रखा। इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि इस दिशा में जल्द की निर्णय लिया जाएगा। गादिया ने बताया कि अब होल ब्लड 1050 रुपए प्रति यूनिट की दर से अन्य प्राइवेट अस्पतालों को उपलब्ध हो सकेगा। गादिया के अनुसार रोटरी ब्लड कलेक्शन वैन द्वारा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उसके लिए नर्सिंग स्टाफ की मांग भी की गई है।