आपके साथ सायबर अपराध हुआ है ? ...तो परेशान न हों, रतलाम पुलिस को इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें

रतलाम पुलिस सायबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिले में सभी सार्वजनिक स्थानों पर फ्लैक्स और पोस्टर लगवा रही है। इनका विमोचन एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में किया।

आपके साथ सायबर अपराध हुआ है ? ...तो परेशान न हों, रतलाम पुलिस को इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें
रतलाम पुलिस द्वारा सायबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए तैयार किए गए फ्लैक्स और पोस्टर का विमोचन करते एसपी अमित कुमार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस द्वारा सायबर अपराधों के प्रति आम नागरिकों में जागरूकता फैलाने का एक और प्रयास किया है। पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबरों और अपराधों से बचने के टिप्स के फ्लैक्स और पोस्टर जारी किए गए हैं। इनका विमोचन एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में किया।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि सायबर अपराधों की रोकथाम और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैक्स एवं पोस्टर्स तैयार किए गए हैं। इनमें सायबर अपराधों से बचने के सुझाव के साथ ही सायबर हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं। व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए इन्हें जिले के सभी थानों, चौकियों, कार्यालयों, स्कूल, कॉलेज आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। स्कूलों में ये उन स्थानों पर लगाए जाएंगे जहां पुलिस द्वारा शिकायत पेटियां लगाई गई हैं।

एसपी कुमार के अनुसार इन पोस्टर-फ्लैक्स में तीन तरह की जानकारियां हैं जिनमें सायबर अपराध, महिला सायबर अपराध और नशे से जुड़े अपराध शामिल होंगे। यदि कोई व्यक्ति किसी थाने या चौकी पर शिकायत दर्ज करवाने जाता है और वहां थाना या चौकी प्रभारी नहीं भी हों तो वहां का हवलदार उन्हें पोस्टर-फ्लैक्स पर दर्ज हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने का कह सकता है। ऐसे पोस्टर-फ्लैक्स सभी फायर ब्रिगेड पर भी लगाए जा रहे हैं।