रतलाम : प्रॉपर्टी को लेकर हुआ विवाद जानलेवा हमले तक पहुंचा, 1 आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, 6 को पुलिस ने दबोचा, 5 फरार

रतलाम की माणक चौक पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फरार 5 आरोपियों की तलाश जारी है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के संत रविदास चौक पर दो पक्षों में प्रॉपर्टी को लेकर हुई कहा-सुनी जानलेवा हमले तक पहुंच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की जिसके चलते एक आरोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस 6 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी 5 आरोपियों की तलाश जारी है जिनमें से तीन हत्या के मामले में भी आरोपी हैं।

एसपी अमित कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दिनांक 22 दिसंबर, 2024 की रात 10.00 बजे संत रविदास चौक पर आशीष सोनी और पवन परमार के बीच कहा-सुनी हो गई थी। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि पवन परमार और उसके साथियों ने एकमत होकर आशीष सोनी निवासी अमलताश कॉलोनी रतलाम के साथ आए कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल मईड़ा पर चाकू, बैसबाल के बैट और डंडों से प्राणघातक हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में कांतिलाल उर्फ कमलेश के पूरे शरीर पर गम्भीर चोटें आईं। गंभीर घायल कांतिलाल उर्फ कमलेश का इलाज चल रहा है। मामले में ललित मालीवाड़ की शिकायत पर माणकचौक थाने पर धारा 109, 191(2), 191(3), 190 बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

न्यायालय में सरेंडर किया, पूछताछ में अपराध स्वीकारा

एसपी ने बताया कि पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की। इससे 24 दिसंबर को 39 वर्षीय पवन पिता अम्बाराम परमार निवासी ज्योतिनगर रतलाम ने रतलाम न्यायालय में आत्मसर्मण कर दिया। पुलिस ने उसकी फॉर्मल गिरफ्तारी लेकर न्यायालय से पी. आर. भी प्राप्त किया। पूछताछ पवन ने अन्य साथियों के साथ एकमत होकर चाकू, बैसबाल व डंडों से कांतिलाल उर्फ कमलेश पर प्राणघातक हमला कर फरार होने की बात स्वीकार की।

रतलाम, धार, उज्जैन सहित अन्य जिलों में दी दबिश

एसपी अमित कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी राकेश खाखा व ससीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह गडरिया के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। इन टीमों द्वारा रतलाम, धार, उज्जैन आदि स्थानों पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस टीमों ने आरोपी शुभम् डाला पिता घनश्याम दमामी, सोनू पिता शंकरलाल तेली, विक्की माली उर्फ महाकाल, गोलू मॉडल उर्फ शैलेन्द्र पड़ियार, वीरेन्द्र पिता बाबूलाल राठौर एवं रीतेश पिता ईश्वरलाल अटोरिया को धर-दबोचा। आरोपी रीतेश अटोरिया के पास से घटना में प्रयुक्त हुई कार भी बरामद कर ली गई है।

5 आरोपी हैं फरार

एसपी के अनुसार घटना के पांच आरोपी अभी फरार हैं जिनकी धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं। ये आरोपी हैं गोलू राठौड़ निवासी गुलाबशाह वाली रोड रतलाम, दादू राठौड़ निवासी बालाजी नगर रतलाम, कान्हा उर्फ लक्की पिता पूनमचन्द परमार निवासी मालीकुआं रतलाम, शिवम् माली निवासी मालीकुआं रतलाम तथा मोहनेश पिता सत्यनारायण उर्फ सत्तू माली निवासी गुलाबशाह वली दरगाह रोड रतलाम शामिल हैं। इनमें से दादू, कान्हा और शिवम् के विरुद्ध 2022 में हत्या का मामला भी दर्ज है।

इनकी भूमिका सराहनीय रही

माणक चौक थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह गडरिया, कार्यभारित उप निरीक्षक ए.पी. सिंह, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ सिंह राठौर, प्रधान आरक्षक नारायण सिंह, दिलीपसिंह रावत, अमीचंद सिगारे, चन्दर मार्को, अरक्षक हरिओम अकोदिया, रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।