सभी को बसंत पंचमी की बधाई ! प्रदेश में हटा शादी व मांगलिक कार्यों में मेहमानों की संख्या का प्रतिबंध लेकिन *कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

मप्र सरकार ने कोविड के चलते प्रदेश में शादियों में मेहमानों की संख्या निर्धारित करने का प्रतिबंध वापस ले लिया है। अब मेहमानों की संख्या का कोई बंधन नहीं रहा है। नया फैसला बसंत पंचमी से ही लागू हो रहा है।

सभी को बसंत पंचमी की बधाई ! प्रदेश में हटा शादी व मांगलिक कार्यों में मेहमानों की संख्या का प्रतिबंध लेकिन *कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूरी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र सरकार ने शादियों में मेहमानों की संख्या को लेकर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है। इसका ऐलान शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। यह राहत बसंत पंचमी को ध्यान में रखते हुए दी गई है।

सीएम शिवराज सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर सरकार के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई दी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि अब विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों में मेहमानों को बुलाने पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं रहेगा लेकिन सभी को कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। बता दें कि अभी तक 250 लोगों को ही बुलाने की अनुमति दी गई थी।