Traffic Management Plan : रतलाम शहर की सड़क पर होगी मार्किंग, इससे बाहर वाहन खड़ा मिला तो हो जाएगा जब्त, एकांगी मार्ग व्यवस्था भी होगी लागू

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति ने रतलाम शहर के लिए New traffic management plan बनाया है। इसके तहत शहर में एकांगी मार्ग व्यवस्था लागू होगी और सब्जी की दुकानें शिफ्ट होंगी।

Traffic Management Plan : रतलाम शहर की सड़क पर होगी मार्किंग, इससे बाहर वाहन खड़ा मिला तो हो जाएगा जब्त, एकांगी मार्ग व्यवस्था  भी होगी लागू

नगर निगम सम्पूर्ण शहर में रोड़ मार्किंग करेगा

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

एसीएन टाइम्स @ रतलामशहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सब्जी दुकानें शिफ्ट करने, एकांगी मार्ग व्यवस्था लागू करने और सड़कों पर पार्किंग लाइन बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर कुमार पुरुषोतम ने नगर निगम आयुक्त को सम्पूर्ण शहर में रोड पर मार्किंग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा मार्किंग के बाद दुनदारों को चेतावनी भी देंकि  वाहन मार्किंग के बाहर नहीं खड़ा हो। इसके लिए उन्हें तीन दिन की मोहलत दी जाएगी। व्यवस्था का पालन नहीं करने पर चालान बनाए जाएंगे और वाहन भी जब्त किए जाएंगे।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी। इसमें रतलामु शहर की यातायात व्यवस्था के सुचार संचालन हेतु एकांगी मार्गों के निर्धारण, बस, ऑटो, मैजिक स्टैंड निर्धारण, सिग्नल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं रोड मार्किंग पर चर्चा की गई। इस दौरान सम्पूर्ण शहर में सब्जी एवं फल की दुकानों को एक निश्चित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कार्ययोजना बनाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही यातायात नियंत्रण के लिए एकांगी मार्ग व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया गया।

प्रशासन द्वारा सभी व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों से दुकानों के सामने व मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण रोकने में सहयोग करने के लिए कहा गया है। उनसे कहा गया है कि वे दुकानदारों को ऐसा नहीं करने देने के लिए समझाइश दें ताकि यातायात अवरुद्ध न हो। समिति द्वारा व्यापारिक संगठनों से व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं।

इस तरह स्थानांतरित होंगी सब्जी मंडियां

  • त्रिपोलिया गेट, चादँनी चौक, चौमखीपुल, घास बाजार व माणकचौक क्षेत्र में लगने वाली सब्जी की दुकानें को त्रिवेणी मेला ग्राउन्ड पर स्थानांतरित होंगी।
  • तोपखाना, हाट की चौकी, हरदेवलाला पिपली, नीमचौक, लोहार रोड, शहर सराय, सागोद रोड, बाजना बस स्टैण्ड क्षेत्र की सब्जी की दुकानें बोहरा कब्रिस्तान के सामने और अमृत सागर तालाब की पाल किनारे स्थानांतरित होंगी।
  • टीआईटी रोड, रोटरी क्लब के पास, कांवेन्ट तिराहे से फव्वारा चौक तक, डाट की पुलिया, पैलेस रोड क्षेत्र की सब्जी दुकानों को छत्रीपुल स्थित पंजाबी धर्मशाला के पास मैदान में स्थानातंरित किया जाएगा।
  • राम  मंदिर चौराहा, कस्तुूरबा नगर, गुजरात स्वीट्स वाली रोड एवं सैलाना रोड पर लगने वाली सब्जी दुकानें बाल सम्प्रेक्षण गृह के सामने विरियाखेडी और जवाहर नगर मुक्तिधाम के सामने जवाहर नगर बी कॉलोनी रोड के सामने वाले मैदान में स्थानांतरित की जाएंगी।
  • सैलाना बस स्टैण्ड स्थित सब्जी मंडी के भवन का एक हिस्सा (सुलभ कॉम्पलेक्स के पीछे व पोस्ट ऑफिस से लगा हुआ) उक्त जर्जर है। इस हिस्से को दो या तीन मंजिला रिटेल सब्जी मडी में परिवर्तित करने पर विचार किया गया।

एकांगी मार्ग बनाकर नियंत्रित करेंगे यातायात

एकांगी मार्ग क्रमांक 1 : सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश डालूमोदी बाजार, गणेश देवरी की ओर रहेगा। गणेश देवरी की ओर से कोई भी वाहन इस ओर प्रवेश नहीं कर सकेगा।

एकांकी मार्ग क्रमांक 2 : सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश चौमुखी पुल से गणेश देवरी की ओर रहेगा। ये वाहन रानी जी के मंदिर की ओर जा सकेंगे। गणेश देवरी की ओर से कोई भी वाहन चौमुखीपुल की ओर नहीं जा सकेंगे।

एकांगी मार्ग क्रमांक 3 : सभी प्रकार के चार पहिया वाहनों का प्रवेश डालूमोदी बाजार से घास बाजार की ओर रहेगा किंतु घास बाजार की ओर से डालूमोदी बाजार तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।

एकांगी मार्ग क्रमांक 5 : सभी प्रकार के चार पहिया वाहन लोकेन्द्र टॉकीज से सैलाना बस स्टैंड की ओर जा सकेंगे किंतु सैलाना बस स्टैंड की ओर से लोकेंद्र टॉकीज की तरफ नहीं आ सकते। सैलाना बस स्टैंड से लोकेंद्र टॉकीज जाने के लिए वाहन चालकों को शहीद चौक तक जाना होगा और डिवाइडर क्रॉस करके आगे जाना होगा।

दिन में प्रतिबंधित रहेगा भारी वाहनों का प्रवेश, 7 दिन ट्रायल के बाद लागू होगी व्यवस्था

सब्जी की दुकानों तथा एकांगी मार्ग की व्यवस्था के क्रियान्वयन से पहले सात दिन तक इसका ट्रायल होगा। परीक्षण के बाद ही इसे अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा। शहर में सुबह 9.00 से रात 9.00 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन होने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे, डिप्टी कलेक्टर कृतिका भीमावद, निगमायुक्त सोमनाथ झारिया, एसडीएम रतलाम शहर अभिषेक गहलोत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण अनुराग सिंह, सीएसपी हेमंत चौहान, जिला परिवहन अधिकारी दीपक मांझी, व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।