रियावन की लहसुन को जीआई टैग मिलने की कार्रवाई अंतिम दौर में, जनवरी के आखिरी सप्ताह में सबमिट हो जाएगी फाइल
रियावन के लहसुन को जीआई टैग दिलाने के लिए कलेक्टर द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जनवरी के आखिरी सप्ताह में जीयो टैगिंग के लिए फाइल सबमिट की जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रियावन गांव की लहसुन को जीआई टैग मिलने की कार्रवाई अंतिम चरण में है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रियावन की गुणवत्तायुक्त लहसुन को जीआई टैग दिलाने के लिए सक्रिय पहल की गई। इसके फलस्वरूप जनवरी के अंतिम सप्ताह तक चेन्नई स्थित कार्यालय में फाइल सबमिट हो जाएगी।
रतलाम जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा 92592 हेक्टेयर है। इसके 33 प्रतिशत हिस्से में लहसुन का उत्पादन किया जाता है। पिपलौदा विकासखंड के ग्राम रियावन की लहसुन की किस्म गुणवत्ता और उत्पादन की दृष्टि से अन्य देशों से कई गुना बेहतर है। इसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग को और बेहतर करने के लिए जीआई टैग कराया जा रहा है जिसके दस्तावेजीकरण संबंधी कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जीआई टैग मिलने पर रियावन लहसुन का विक्रय देश एवं देश से बाहर किया जा सकेगा, अधिक लाभ प्राप्त होगा। रतलाम जिला मसाला फसलों में लहसुन रियावन किस्म की जीआई टैग कराने वाला प्रदेश का पहला जिला होगा।