बिहार में बवाल ! मशहूर ‘खान सर’ को बिहार पुलिस ने किया गिरफ्तार, BPPC में नॉर्मलाइजेशन के विरोध प्रदर्शन में छात्रों के समर्थन में पहुंचे थे, पुलिस ने गिरफ्तारी से किया इनकार
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने की आशंका के चलते अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को उनके प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे मशहूर खान सर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर वायरल हो रही है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तारी से साफ इनकार किया है। इधर, बीपीपीसी ने अगली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने की बात कही है।
एसीएन टाइम्स @ पटना । बिहार लोक सेवा आयोग में नॉर्मलाइजेशन लागू किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश के विद्यार्थी इसका विरोध कर रहे हैं। पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने बिहार पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। मशहूर ‘खान सर’ (फैज़ल खान) के समर्थकों द्वारा दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिाय है। हालांकि, पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की खबर की बात को गलत बताया है।
पटना में अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी-पीटी में नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। शुक्रवार को अभ्यर्थियों ने शहर में बेली रोड को जाम कर दिया। वे बीपीएससी कार्यालय की ओर चेयरमैन से मिलने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं मान तो उन्हें तितर-बितर करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए।
अभ्यर्थियों का समर्थन करने के लिए पढ़ाई को सरल बनाने के लिए मशहूर खान सर और रहमान गुरु भी पहुंच गए। पुलिस शाम को खान सर को अभ्यर्थियों के बीच में से ले गए। उन्हें गर्दनीबाग पुलिस थाने ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खान सर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार लिया गया है। इस खबर के बाद से अभ्यर्थी काफी आक्रोशित हैं और वे उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं। उन्हें रिहा करने के लिए X हैंडल पर अभियान भी चलाया जा रहा है।
यह चाहते हैं अभ्यर्थी
अभ्यर्थी बीपीएससी परीक्षा में ‘एक शिफ्ट - एक पेपर’ की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि 70वीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पिछले वर्षों की तरह ही आयोजित हो। उनकी मांग परीक्षा प्रक्रिया सामान्य बनाने की है। उनका कहना है कि आयोग वही परीक्षा प्रक्रिया अपनाए जो निष्पक्षता और एकरूपता के लिए अपनाई जाती रही हैं।
बीपीएससी में गड़बड़ी होने का जताया था अंदेशा
बता दें कि, अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे खान सर ने एक चैनल से बात करते हुए बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चलने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा। मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा। नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे। बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है। बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है। डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा।
80 हजार अभ्यर्थी नहीं भर पाए फॉर्म- खान सर
खान सर का कहना है कि अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख के दो-तीन दिन पहले से ही बीपीपीसी का सर्वर डाउन था। नतीजतन लगभग 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाए। इसलिए उनके लिए अलग से व्यवस्था हो। उन्हें एक दिन का समय दिया जाना चाहिए। खान सर ने साफ कहा कि चाहे प्रशासन हम लोगों पर लाठीचार्ज करे या जेल ले जाए, जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं होगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे।
पटना पुलिस ने कहा- नहीं किया खान सर को गिरफ्तार
खान सर की गिरफ्तारी की खबर वायरल होने के बाद पुलिस ने स्पष्टीकरण दिया है। पटना पुलिस के सचिवालय की एसडीपीओ डॉ. अन्नू कुमारी ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बारे में पटना पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल पर एसडीपीओ का वीडियो भी जारी किया गया है।
आज दिनांक 07.12.24 की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज ( @kgs_live ) नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) December 7, 2024
पटना पुलिस द्वारा खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई… pic.twitter.com/nVeULIKTPN
अगली परीक्षा में लागू होगा नॉर्मलाइजेशन- बीपीपीसी चेयरमैन
नॉर्मलाइजेशन को लेकर बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार का कहना है कि ‘अगली परीक्षा (71वीं पीटी) से नॉर्मलाइजेशन जरूर लागू होगा। चेयरमैन ने अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना है कि अभी नॉर्मलाइजेशन लागू ही नहीं हुआ है तो फिर विरोध क्यों? चेयरमैन के अनुसार विज्ञापन में सभी जानकारी दी गई थी। इसलिए परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है। एक शिफ्ट और एक ही दिन में परीक्षा ली जा रही है। मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में बताया जा चुका है।