रतलाम में घोटाला ! सिमलावदा पंचायत में तालाब बनाने के नाम पर रोजगार सहायक ने निकाल लिए सवा दो लाख रुपए, पंचानाम बना और जांच भी हुई, अब कार्रवाई का इंतजार

रतलाम जनपद के सिमलावदा में निस्तार तालाब बनाने के नाम पर दो लाख रुपए से अधिक राशि के गबन का मामला सामने आया है। जिला पंचायत सीईओ ने जल्द कार्रवाई की बात कही है।

रतलाम में घोटाला ! सिमलावदा पंचायत में तालाब बनाने के नाम पर रोजगार सहायक ने निकाल लिए सवा दो लाख रुपए, पंचानाम बना और जांच भी हुई, अब कार्रवाई का इंतजार
रतलाम जिले की सिमलावदा पंचायत में तालाब निर्माण के नाम पर राशि के गबन का मामला आया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रतलाम जनपद केक सिमलावदा ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण के नाम पर करीब सवा दो लाख रुपए के गबन का कथित मामला सामने आया है। इसे लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई में शिकायत भी हो चुकी है। एक पखवाड़ा से अधिक बीतने के बाद भी अब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिला पंचायत सीईओ ने जल्द कार्रवाई का संकेत दिया है।

जानकारी के अनुसार करीब एक पखवाड़े पूर्व जिला स्तरीय जनसुनवाई में एक शिकायत की गई थी। इसमें सिमलावदा ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण के नाम पर राशि के गबन का आरोप है। आरोप पंचायत के रोजगार सहायक समरथ सिन्हा पर है। शिकायत के अनुसार सिमलावदा पंचायत में प्रकाश बंजारा के खेत के पास नारजी पाड़ा में मनरेगा से तालाब का निर्माण किया जाना था लेकिन मौके पर कोई काम नहीं हुआ है। इसके उलट रोजगार सहायक द्वारा गत 9 मई 2024 को ही तालाब निर्माण के नाम पर 1 लाख 96 हजार 543 रुपए निकाल लिए गए थे। इसी प्रकार इसी गांव में श्यामलाल बंजारा नामक व्यक्ति के खेत के पास भी निस्तार तालाब का निर्माण किया जाना था। इसके लिए भी गत 3 मार्च 2024 को 25 हजार 857 रुपए निकाल लिए गए थे। आरोपों पर यकीन करें तो पंचायत में 2 लाख 22 हजार 400 रुपए का गबन रोजगार सहायक के स्तर पर किया गया है।

जनपद के कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध

सूत्रों की मानें तो तालाब निर्माण के नाम पर हुए गबन के मामले में रतलाम जनपद कार्यालय के कतिपय कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध है। चर्चा है कि इस गबन पर पर्दा डालने को लेकर उक्त कर्मचारी हर स्तर पर प्रयासरत है। सुनने में आया है कि जनपद कार्यालय का संदिग्ध कर्मचारी तो यहां इतना आश्वस्त है कि वह लोगों से यहां तक कहता फिर रहा है कि वह किसी भी स्तर से कार्रवाई नहीं होने देगा।

बन चुका है पंचनामा, जांच भी हो चुकी

बताया जा रहा है कि गड़बड़ी संज्ञान में आने के बाद रतलाम जनपद पंचायत स्तर पर पंचनामा भी बनाया गया था। इतना ही नहीं उक्त पंचनामा उचित कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को भेजा भी जा चुका है। इस बारे में जिला पंचायत सीईओ शृंगार श्रीवास्तव ने एसीएन टाइम्स को बताया कि मामले में जांच हो चुकी है। जल्द ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।