इतनी बेशर्मी देखी नहीं कहीं : सरकारी अस्पताल की ANM ने प्रसव कराने के मांगे रुपए, कहा- पैसे तो सभी जगह लगते हैं, आप भी देखें बेशर्मी का वीडियो

रतलाम जिले के आदिवासी अंचल के एक सरकारी अस्पताल की एएनएम द्वारा प्रसव कराने के लिए रुपए की मांग करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रही एएनएम को कलेक्टर ने हटा दिया है।

रतलाम जिले के आदिवासी अंचल बेड़दा के स्वास्थ्य केंद्र का मामला, परिजन ने वीडियो कर दिया वायरल

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सरकारी तंत्र को नीचा दिखा रहे सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मचारी मरीजों से खुलेआम घूस भी मांग रहे हैं। जिले के आदिवासी अंचल के एक सवास्थ्य केंद्र की एएनएम का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह रिश्वत मांग रही है। आपत्ति लोने पर उसने यहां तक कह दिया गया कि रुपए तो सभी जगह लगते हैं। कलेक्टर ने एएनएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वायरल वीडियो जिले के आदिवासी अंचल सैलाना विकासखंड के बेड़दा गांव का है। इसमें यहां के सरकारी अस्पताल (उप स्वास्थ्य केंद्र) में पदस्थ एएनएम नीतू गौड़ एक महिला का प्रसव करवाने के 600 रुपए मांग रही है। महिला के परिजन द्वारा इस पर आपत्ति लिए जाने पर एएनएम कहती है कि क्या पहली बार डिलीवरी करवा रहे हो। पैसे तो हर जगह लगते हैं। सरवन में भी लगते हैं। अपने साथी से ही पूछ लो।

गर्भवती महिला का परिजन 500 रुपए दो नोट दिए जाने पर एएनएम रुपए लेकर यह कहते हुए कि मेरे पास खुल्ले नहीं है, पीछे किसी अन्य की ओर बढ़ा देती है। इस बीच वह यह कहती है कि डिलीवरी के पैसे के बारे में किसी अन्य से बात करने का भी कहती है। तब गर्भवती महिला का परिजन सवाल उठाता है कि पैसे आप मांग रही हो तो मैं किसी और से बात क्यों करूं।

कलेक्टर ने एएनएम को हटाया

सरकारी अस्पताल में इस बेशर्मी के साथ प्रसव करवाने के पैसे मांगने का मामला संज्ञान में आते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने तत्काल प्रभाव से एएनएम को उप स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया है। उन्होंने जल्द ही केंद्र पर दूसरी एएनएम भेजने की बात कही है।