सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा 13 से 15 अप्रैल तक जबलपुर में, स्पर्धा के लिए बालक-बालिका पहलवानों का ट्रायल आज

सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा के लिए पहलवानों का चयन 10 अप्रैल को रतलाम की जवाहर व्यायामशाला में होगा।

सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा 13 से 15 अप्रैल तक जबलपुर में, स्पर्धा के लिए बालक-बालिका पहलवानों का ट्रायल आज
कुश्ती स्पर्धा का ट्रायल 10 अप्रैल को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा जबलपुर में 13 से 15 अप्रैल तक होगी। इसमें भाग लेने वाले रतलाम जिले के बालक - बालिका पहलवानों का ट्रायल 10 अप्रैल (सोमवार) को होगा। ट्रायल जवाहर व्यायामशाला परिसर में किया जाएगा। 

रतलाम जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष गौरव जाट ने बताया कि, सब जूनियर बालक एवं बालिका पहलवानों की राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा 13 से 15 अप्रैल तक जबलपुर में आयोजित की जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए रतलाम जिले के 15 से 17 वर्ष के बालक एवं बालिका पहलवानों की ट्रायल सोमवार को शाम 5 बजे जवाहर व्यामशाला परिसर में होगी।

जो बालक एवं बालिका पहलवान सब जूनियर राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में भाग लेना चाहते हैं, वे सभी अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, जन्म प्रमाण-पत्र या मार्कशीट की फोटोकॉपी लेकर उपस्थित हों। ट्रायल में चयनित पहलवान ही राज्य स्तरीय कुश्ती स्पर्धा में भाग ले पाएंगे।