धर्म-संस्कृति : डेढ़ बीघे में बनेगा श्री महाकाली माता मंदिर एवं श्री शनिदेव धाम, ट्रस्ट की पहली बैठक में हुए कई निर्णय

श्री महाकालाली माता मंदिर और श्री शनिदेव धाम ट्रस्ट की पहली बैठक झाबुआ के घुघरी में हुई। इसमें मंदिर निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

धर्म-संस्कृति : डेढ़ बीघे में बनेगा श्री महाकाली माता मंदिर एवं श्री शनिदेव धाम, ट्रस्ट की पहली बैठक में हुए कई निर्णय
झाबुआ के घुघरी में आयोजित बैठक से पहले शिवलिंग की पूजा करते श्री महाकाली मंदिर एवं श्री शनिदेव धाम ट्रस्ट के दाधिकारी व अन्य।

एसीएन टाइम्स @ पेटलावद / रतलाम । झाबुआ जिले की घुघरी ग्राम पंचायत में टू-लेन और फोर-लेन के मध्य डेढ बीघा भूमि पर श्री महाकाली माता एवं श्री शनिदेव धाम मंदिर निर्माण प्रस्तावित है। इसक लिए रविवार को ट्रस्ट की पहली बैठक संपन्न हुई। अध्यक्ष भगवान सिंह शक्तावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंदिर निर्माण सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। 

बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर भाटीबड़ोदिया स्कूल के पूर्व प्राचार्य शिनारायण व्यास तथा समाजसेवी अशोक व्यास उपस्थित थे। सभी 11 ट्रस्टिटों के साथ ही अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे। इससे पूर्व सभी ने घर में विराजित देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शन कर पूजा-अर्चना की एवं शिवलिंग पर पुष्प अर्पित किए।

इसके बाद ढोल-धमाके के साथ ट्रस्टी निर्माणाधीन मंदिर स्थल पँहुचे और लोगों के साथ मंदिर निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल का अवलोकन किया। एक पंगत और एक संगत की तर्ज पर सभी समाजों और जातियों के लोगों ने साथ में भोजन प्रसादी ग्रहण की। आभार प्रदर्शन ट्रस्ट के सचिव मोतीलाल जैन ने किया।

ये रहे मौजूद

कोषाध्यक्ष रघुवीर शक्तावत, उपाध्यक्ष गोविंद चौहान, विधि सलाहकार हेमंत चारोड़िया, सहसचिव बाबूलाल गुर्जर, मुख्य ट्रस्टी खलघाट से पर्वतसिंह पंवार, धामेड़ी से किसान नेता दिलीप पाटीदार, बिनोली (जावरा) से भारतसिंह शक्तावत, घुघरी से हरचंद कटारा, करड़ावद से मोहनलाल आंजना, करमदी से एडवोकेट बालमुकुंद पाटीदार, कमल शर्मा, धामेड़ी से रवि पाटीदार, उणी से रूपसिंग गुर्जर, उंडवा से अमरसिंग गुर्जर, रतलाम से मनोज राठौड़, राकेश शर्मा, नरेन्द्र सिंह चौहान, नानालाल, शुभ दशोत्तर, विक्रम पंवार, बामनिया से पंकज जैन आदि उपस्थित थे।