महाकालेश्वर यात्रा के लिए पंजीयन शुरू, प्रथम आराध्य गणपति को दिया पहला आमंत्रण, पंजीयन करवाने पर ही मिलेगा यात्रा करने का मौका

रतलाम से महाकालेश्वर तक की यात्रा के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। पंजीयन कराने पर ही निःशुल्क यात्रा का सुख प्राप्त होगा।

महाकालेश्वर यात्रा के लिए पंजीयन शुरू, प्रथम आराध्य गणपति को दिया पहला आमंत्रण, पंजीयन करवाने पर ही मिलेगा यात्रा करने का मौका
महाकालेश्वर यात्रा के लिए चर्चा करती महिलाएं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सावन माह के प्रत्येक सोमवार को रतलाम से महाकालेश्वर तक की यात्रा कराई जाएगी। इसके लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं। यात्रा के लिए पहला आमंत्रण ऊंकाला रोड स्थित खड़े गणेश गणपति जी को दिया गया। पंजीयन कार्यालय में शहरवासी यात्रा के पंजीयन को लेकर आने लगे है। 20 जून से वार्ड स्तर पर पंजीयन किए जाएंगे।

रतलामवासियों को महाकालेश्वर की निःशुल्क यात्रा के लिए शास्त्री नगर स्थित कार्यालय में पंजीयन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत गायत्री परिवार के नगर के मुख्य ट्रस्टी पातीराम शर्मा की उपस्थिति में हुई। अब तक 447 लोगों द्वारा पंजीयन करवाए जा चुके हैं। पंजीयन फॉर्म भरने में संगीता राठौड़ और डॉली साहू की भूमिका प्रमुख रही। दावा किया जा रहा है कि महाकालेश्वर यात्रा का आयोजन बाबा महाकाल खुद हैं। सर्वधर्म समाज के लिए निकाली जा रही यात्रा के लिए पंजीयन अनिवार्य किया गया है। बगैर पंजीयन के कोई भी यात्रा नहीं कर सकेगा। इसमें पहले आओ पहले जाओ की तर्ज पर यात्रा करने का अवसर मिलेगा। पंजीयन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं शाम 4 बजे से 6 बजे तक कराए जा सकते हैं।

जानकारी के अनुसार प्रत्येक सावन सोमवार को यात्रा सुबह 7 बजे राजीव गांधी सिविक सेंटर स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से प्रस्थान करेगी। उसी दिन रात को 8 बजे उज्जैन से रतलाम के लिए वापसी होगी। भोजन भी कराया जाएगा जो कि उज्जैन में होगा।