समाजसेवी महेंद्र गादिया पंचतत्व में विलीन, पुत्र प्रीतेश गादिया ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

समाजसेवी और हरदिल अजीज महेंद्र गादिया को शहर ने रविवार को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में जन सैलाब उमड़ पड़ा।

समाजसेवी महेंद्र गादिया पंचतत्व में विलीन, पुत्र प्रीतेश गादिया ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
समाजसेवी महेंद्र गादिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यकीन नहीं होता कि ‘महेंद्र भैया’ नहीं रहे..., कल शाम तक तो अच्छे भले थे..., शाम को ही तो उन्होंने मुझे मैसेज किया था..., यह  शहर को बहुत बड़ी क्षति है..., यह समाज को बड़ी क्षति है..., समाजसेवी होना आसान है लेकिन महेंद्र गादिया होना मुश्किल है..., काश ! कोई कह दे कि उनके निधन की खबर झूठी है...।

ऐसे ही तमाम वाक्य रविवार को दिनभर शहर में गूंजते रहे उस समय भी जब समाजसेवी महेंद्र गादिया अपने अंतिम सफर पर निकले। शनिवार शाम को हृदयघात से जान गंवाने वाले गादिया को रविवार को शहर ने अंतिम विदाई दी। पैलेस रोड स्थित निज निवास से निकली अंतिम यात्रा जहां से भी गुजरी, लोगों ने फूल बरसाकर अपना स्नेह प्रदर्शित किया और उसके साथ हो लिए। शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंतिम यात्रा त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंची जहां पुत्र प्रीतेश गादिया ने दिवंगत पिता महेंद्र गादिया को मुखाग्नि दी।

शोकसभा में व्यक्ति की भावनाएं

अंतिम विदाई के दौरान मुक्तिधाम पर शोकसभा हुई। इसमें पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी और रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल सहित सभी समाजों-संगठनों के प्रमुखों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने गादिया के निधन को रतलाम के लिए बड़ी क्षति बताया। गणमान्य जन ने गादिया के कार्यों, प्रकल्पों और सहयोग का स्मरण किया।

यह भी देखें... अब भी यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यह सच है, हमारे महेंद्र गादिया नहीं रहे, सुनिए- उनका अंतिम संदेश

ये हुए शामिल

अंतिम यात्रा एवं शोकसभा में पूर्व गृह मंत्री हिम्मेत कोठारी, महापौर प्रहलाद पटेल, सुभाष जैन, अनिल झालानी, महेंद्र कटारिया, सुरेश बरमेचा, पत्रकार शरद जोशी, तुषार कोठारी, डॉ. आनंद चंदेलकर, दीपक चौरिड़या, विक्रम कोठारी, मदन कटारिया, सुदर्शन पिरोदिया, पवन सोमानी, हिम्मत गेलड़ा सहित जैन समाज, रोटरी क्लब, लायंस क्लब और विभिन्न धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य सहित अन्य शामिल हुए।

21 दिसंबर को होगा उठावना

दिवंगत गादिया का उठावना 21 दिसंबर को सेठिया मैरिज गार्डन में होगा। सुबह 9.30 बजे प्रार्थना होगी। इसके बाद 10.30 बजे शोक निवारण और उठावना होगा।