दीपावली पर विशेष गीत : रोशन ये संसार करें...
दीपोत्सव का पर्व है और इस खास मौके पर युवा कवि और गीतकार आशीष दशोत्तर ने विशेष गीत लिखकर दीपोत्सव का महत्व बताया है। आइये, हम भी इस गीत के साथ 'रोशन ये संसार करें...'

अंधियारे का आओ हम
प्रतिकार करें।
द्वार-द्वार पर बांधे बंदनवार यहां,
उजियारे का चलो करें सत्कार यहां।
घर-आंगन में खुशियों का
संचार करें।
काली-काली रात न जीवन में आए,
ऐसी कोई बात न जीवन में आए।
अंधकार में आओ हम
उजियार करें।
द्वार-द्वार पे खुशियां चलकर आई हैं,
साथ में ये कितनी सौग़ातें लाई हैं।
अपने रिश्ते-नातों का
विस्तार करें।
आशीष दशोत्तर
रतलाम (म.प्र.)
मो. नं. - 9827084966