Festival Special Train : बान्‍द्रा टर्मिनस और निजामुद्दीन के बीच स्पेशल किराए के साथ चलेगी एक जोड़ विशेष एसी एक्‍सप्रेस ट्रेन

Festival Special Train : परे ने बांद्रा टर्मिनस से निजमामुद्दीन तक त्योहार स्पेशल एसी ट्रेन चालने का निर्णय लिया है। यह 27 अक्टूबर से चलेगी।

Festival Special Train : बान्‍द्रा टर्मिनस और निजामुद्दीन के बीच स्पेशल किराए के साथ चलेगी एक जोड़ विशेष एसी एक्‍सप्रेस ट्रेन
Festival Special Train

त्योहार में यात्रियों की भीड़ निकासी के लिए पश्चिम रेलवे ने लिया निर्णय, 27 अक्टूबर से मिलेगी सुविधा

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . बान्‍द्रा टर्मिनस से निजामुद्दीन के मध्‍य बान्‍द्रा टर्मिनस - निजामुद्दीन - बान्द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एसी एक्‍सप्रेस (Festival Special Train) का परिचालन किया जाएगा। रतलाम मंडल से गुजरने वाली यह ट्रेन स्‍पेशल किराए के साथ चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे ने यह निर्णय आगामी त्योहारों को को ध्यान में रखते हुए लिया है।

रतलाम मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया आगामी दिनों में त्योहार हैं। इससे इस दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ेगी। इसके मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से निजामुद्दीन के बीच एसी स्पेशल एक्सप्रेस (Festival Special Train) को विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय लिया है। मीणा के अनुसार गाड़ी संख्‍या 09189 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन स्‍पेशल एसी एक्‍सप्रेस 27 अक्‍टूबर से 28 नवम्‍बर 2021 तक चलेगी। इस अवधि में यह बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार एवं बुधवार को 17.30 बजे रवाना होगी। क्रमशः सोमवार और गुरुवार को 01.50 बजे रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन पहुंचेगी। यहां से 01.53 बजे रवाना होगी और उसी दिन 10.15 बजे निजामुद्दीन स्‍टेशन पहुंच जाएगी।

इसी प्रकार वापसी में यह गाड़ी संख्‍या 09190 निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मीनस स्‍पेशल एसी एक्‍सप्रेस (Festival Special Train) के रूप में चलेगी। यह 28 अक्‍टूबर से 29 नवम्‍बर 2021 तक निजामुद्दीन से प्रति सोमवार एवं गुरुवार को 16.30 बजे चलेगी। रतलाम जंक्‍शन आने का दिन मंगलवार व शुक्रवार तथा समय 00.15 बजे का रहेगा। यहां तीन मिनट रुकने के बाद 00.18 रवाना होगी। यह उसी दिन 09.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।

24 अक्टूबर से होगी टिकटों की ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा एवं मथुरा स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें थर्ड एसी के 10 एवं एसी चेयर कार के  6 कोच रहेंगे। गाड़ी संख्‍या 09189 बान्‍द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एसी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 24 अक्‍टूबर से ऑनलाइन एवं रेलवे आरक्षण केन्‍द्रों पर शुरू होगी।

यह भी देखें... Gift to Central Employees : केंद्रीय कैबिनेट ने की केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी, 1 जुलाई 2021 से लागू होगी वृद्धि, जानिए अब कितनी सैलरी मिलेगी आपको