बढ़ी सुविधा : कोटा-नागदा मेमू स्पेशल ट्रेन 5 जनवरी से चलेगी, सोगरिया में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
रेलवे ने कोटा-नागदा के मध्य एक जोड़ ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन का शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यात्रियों की सुविधा के लिए कोटा-नागदा के मध्य एक जोड़ी मेमू ट्रेन का शुभारंभ 05 जनवरी को कोटा से होगा। कोटा मंडल के सोगरिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विशिष्ट अतिथि भारत सरकार की रेल एवं कमड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर गाड़ी का शुभारंभ करेंगे। आयोजन में सांसद (उज्जैन) अनिल फिरोजिया एवं नागदा-खाचरौद विधायक दिलीप सिंह गुर्जर वीडियो लिंक से शामिल होंगे।
रतलाम रेल मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया गाड़ी संख्या 06608 सोगरिया-नागदा स्पेशल ट्रेन 05 जनवरी 2022 को सोगरिया से 11.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर 16.15 बजे आएगी। ट्रेन का कोटा, ढकनिया तलाव, दाढ़देवी, अलनिया, रावथा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावार रोड, धुंआखेड़ी, भवानी मंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, थूरिया, विक्रमगढ़ आलोट, लूनी रीछा एवं महिदपुर रोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
उद्घाटन के बाद रोज यह रहेगा शेड्यूल
मीणा के अनुसार गाड़ी संख्या 06616 कोटा-नागदा मेमू स्पेशल ट्रेन 06 जनवरी 2022 से अगली सूचना तक कोटा से सुबह 06.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा स्टेशन पर 10.25 बजे आएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06615 नागदा कोटा मेमू स्पेशल 06 जनवरी, 2022 से अगली सूचना तक नागदा से 14.25 बजे (दोपहरचलकर 19.00 बजे कोटा स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं मेंढकनिया तलाव, दाढ़देवी, अलनिया, रावथा रोड, दरा, कंवलपुरा, मोड़क, रामगंज मंडी, झालावार रोड, धूुंआखेड़ी , भवानी मंडी, कुरलासी, गरोठ, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, थूरिया, विक्रमगढ़ आलोट, लूनी रीछा एवं महिदपुर रोड स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।