चेतन्य काश्यप फाउंडेशन का आयोजन : जया किशोरीजी की श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा सोमवार से, कलश यात्रा निकलेगी, विधायक काश्यप ने लिया तैयारी का जायजा
सुश्री जया किशोरी जी की श्रीमद् भागवत कथा सोमवार से रतलाम के आंबेडकर ग्राउंड पर होगी। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरीजी के मुखारविंद से 2 से 8 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ कथा का आयोजन होगा। कथा से पूर्व सोमवार दोपहर 12.30 बजे जैन स्कूल, बाजना बस स्टैंड से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर आंबेडकर ग्राउंड कथा स्थल तक पहुंचेगी।
फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि कलश यात्रा जैन स्कूल बाजना बस स्टैंड चौराहा से शुरू होगी। यहां से चांदनी चौक, तोपखाना, बजाज खाना, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, नगर निगम, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल होकर बीमा अस्पताल के पास से होकर आंबेडकर ग्राउंड स्थित कथा स्थल पर पहुंचेगी। यात्रा में हजारों माताएं-बहनें सिर पर कलश लेकर चलेंगी। यात्रा के कथा स्थल पहुंचने के बाद यहां कथा आरंभ होगी। कथा के दौरान रोज विभिन्न धार्मिक उत्सव होंगे।
कलश यात्रा में गजराज, ऊंट, अश्व होंगे शामिल
कलश यात्रा संयोजक गोविंद काकानी ने बताया कि कलश यात्रा में गजराज, ऊंट एवं अश्व पर ध्वज वाहक चलेंगे। इसके बाद 11 सदस्यीय ढोल वाहिनी, 11 सदस्यीय भगवा ध्वज वाहिनी एवं रथ भागवतजी सवार रहेंगे। यात्रा में असंख्य कलशधारी महिलाओं के साथ पुष्प वर्षा वाहन, बैंड, डीजे वाहन, राधा-कृष्ण आदि शामिल रहेंगे। विधायक काश्यप एवं आयोजन समिति ने कलश यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।
ये उपस्थित रहेंगे धार्मिक आयोजन में
विधायक काश्यप ने बताया कि कथा शुभारंभ अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के कन्हैयालाल मौर्य, मोहनलाल भट्ट, गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल, निर्मल लुनिया, प्रेम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, मुन्नालाल शर्मा, संजय व्यास, विशेष आमंत्रित सदस्य महापौर प्रहलाद पटेल व निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने शहर के धर्मालुजन से कथा में अधिक से अधिक उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का आह्वान किया है।
विधायक काश्यप ने कथा की तैयारियों का जायजा लिया
आंबेडकर ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इसका विधायक चेतन्य काश्यप ने जायजा लिया। इस दौरान आयोजन समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।