खेल चेतना मेला के माध्यम से विद्यार्थी समग्र रूप से हो रहे तैयार, खिलाड़ियों का उत्साह बयां कर रहा इसकी सफलता - नरेन्द्र जोशी

खेल मेले में कुश्ती स्पर्धा का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके मुख्य अतिथि नई दुनिया के सिटी चीफ नरेंद्र जोशी रहे। उन्होंने आयोजन की सफलता पर प्रकाश डाला।

खेल चेतना मेला के माध्यम से विद्यार्थी समग्र रूप से हो रहे तैयार, खिलाड़ियों का उत्साह बयां कर रहा इसकी सफलता - नरेन्द्र जोशी
कुश्ती स्पर्धा शुरू करवाते पत्रकार नरेंद्र जोशी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  विद्यार्थी को शिक्षा के अतिरिक्त खेल के क्षेत्र में समग्र रूप से तैयार करने का काम खेल चेतना मेला के माध्यम से किया जा रहा है। मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साह इसकी सफलता को बयाँ कर रहा है।

यह बात खेल चेतना मेला के दौरान आयोजित कुश्ती के निर्णायक मुकाबलों और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नई दुनिया के सिटी चीफ नरेन्द्र जोशी ने कही। पुरस्कार वितरण के दौरान खेल संयोजक बलवंत भाटी, एन.आई.एस. कोच छाया शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

यह भी देखें... सेंव, सोना और साड़ी की तर्ज पर खेल चेतना मेला भी देश में पहचाना जाने लगा है - मुकेशपुरी गोस्वामी

खेल चेतना मेला के दौरान शहर के विभिन्न खेल मैदानों पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउण्डेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप के साथ क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, मनोहर पोरवाल ने बच्चों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। 

खेल चेतना मेला सहित रतलाम की तीन योजनाओं को सरकार ने गंभीरता से लिया - सांसद डामोर

सांसद गुमानसिंह डामोर ने खेल चेतना मेला के अवसर पर कहा है कि चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा खेल चेतना मेला, गरीबों को आवास और कुपोषण मुक्त अभियान के रूप में जो तीन प्रकल्प संचालित किए जा रहे हैं। उन्हें प्रदेश के साथ केन्द्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्र में खेल महोत्सव के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। रतलाम लोकसभा क्षेत्र में इसका शीघ्र ही क्रियान्वयन किया जाएगा।

डामोर ने कहा कि आज खेलों के प्रति सर्वत्र जागृति आई है। इसकी शुरुआत दो दशक पहले खेल मेले के रूप में रतलाम से हुई थी। खेल चेतना मेला सहित चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के कार्यों का देश-प्रदेश में कई जगह अनुसरण हो रहा है। खेल चेतना मेला से प्रेरित होकर देश के कई स्थानों पर आज ऐसे मेले आयोजित हो रहे है और इनमें हजारों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। सरकार भी ऐसे आयोजन लगातार करवा रही है। विधायक ट्रॉफी के बाद अब संसदीय क्षेत्र में खेल महोत्सव होंगे। खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत भी कई स्पर्धाएं हो रही हैं, जिससे खेल जागृति का प्रसार गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में हो रहा है।

कुपोषण दूर करने के लिए सरकार द्वारा रतलाम मॉडल लागू करना गौरव की बात

सांसद ने कहा कि फाउंडेशन ने इसी तरह वर्ष 2005 में रतलाम में गरीबों को मुफ्त में आवास देने के लिए अहिंसा ग्राम बसाकर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के करकमलों से गरीबों को निःशुल्क आवास देने की शुरुआत की थी। उसके बाद सबकों आवास देने की योजना पर कार्य हुआ और आज पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को आवास दिए जा रहे हैं। फाउंडेशन का कुपोषण मुक्त रतलाम का अभियान भी पूर्ण रूप से सफल रहा। उसकी तर्ज पर देश-प्रदेश में कुपोषण समाप्त करने के अभियान चलाए जा रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा रतलाम के मॉडल को लागू करने की घोषणा करना गौरव की बात है।