पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बम धमाका, पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के 3 सदस्यों सहित 4 लोगों की मौत
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होना है। इससे ठीक 9 दिन पहले बलूचिस्तान में बम विस्फोट हो गया जिसमें 4 लोग मारे गए। मृतकों में तीन लोग पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य हैं।
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । Pakistan Blast News मंगलवार को पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में सिबी में बम विस्फोट हो गया। इसमें पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इमरान खान को 10 साल जेल की सजा सुनाए जाने के कुछ ही घंटों बाद पार्टी की एक रैली के दौरान हुआ।
Breaking
— THE UNKNOWN MAN ???????? (@Unknown39373Man) January 30, 2024
A Bomb blast ???? ripped through Pakistan Tehreek e Insaf rally in Sibi #Balochistan #Pakistan pic.twitter.com/wdx0tZOJDc
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बलूचिस्तान के प्रांतीय महासचिव सालार खान काकर ने घटना की जानकारी एक वीडियो के माध्यम से पार्टी के X अकाउंट पर साझा की। इसमें में कहा गया है कि 'तहरीक-ए-इंसाफ के तीन कार्यकर्ता शहीद हो गए और 7 घायल हो गए।' वहीं सिबी में जिला मुख्यालय स्थित अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बाबर ने विस्फोट में पांच लोगों के घायल होने की बात कही है। उन्होंने यह जानकारी पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ को दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया था। मामले में अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर घायलों की हालत गंभीर है। इससे मारने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
चुनावी रैली के दौरान हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार विस्फोट बलूचिस्तान के सिबी इलाके में हुआ। यह कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि तेज आवाज के बाद पीटीआई के सदस्य हाथापाई करने लगे थे। पीटीआई के नेता सालार खान काकर के मुताबिक विस्फोट पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन द्वारा आयोजित चुनावी रैली के दौरान हुआ। काकर ने कहा, 'हम इस दिल दहला देने वाली घटना की कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि पीटीआई कार्यकर्ताओं के बजाय आतंकवादियों को दबाने पर ध्यान दिया जाना चाहिए।'
8 फरवरी को होने हैं आम चुनाव
बता दें कि पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। बलूचिस्तान में चुनाव से ठीक नौ दिन पहले विस्फोट हुआ। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने घटना पर संज्ञान लेते हुए बलूचिस्तान के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट तलब की है।