जिला पंचायत सदस्यों का हुआ सारिणीकरण, जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रतिनिधियों को प्रदान किए निर्वाचन प्रमाण-पत्र, सीलिंग का प्रशिक्षण 16 को
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम की घोषणा शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने की। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को निर्वाचन प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार को की गई। इसके बाद सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
जिला मुख्यालय पर सारणीकरण का कार्य शुक्रवार सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुआ।व निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव की मौजूदगी में सारणीकरण की प्रक्रिया हुई।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सारणीकरण के उपरांत निर्वाचन की घोषणा की। तत्पश्चात निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम. एल. आर्य, जिला योजना अधिकारी बी. के. पाटीदार संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
मतगणना पश्चात सीलिंग कार्य के लिए नियोजित कर्मियों का प्रशिक्षण 16 को
नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर निगम रतलाम की मतगणना, सारणीकरण पश्चात डीएमएम सीलिंग का कार्य आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा। इसके लिए कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। नियोजित कर्मचारियों का प्रशिक्षण शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 16 जुलाई को अपराह्न 4:00 बजे होगा। प्रशिक्षण प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. लक्ष्मण परवाल, सहायक प्राध्यापक रियाज़ अहमद मंसूरी, एल. एस. चोमड़ द्वारा दिया जाएगा।