इंदौर-उदयपुर ट्रेन 19329 रतलाम में बेपटरी, शंटिंग के दौरान हुई दुर्घटना, बड़ा हादसा टला, रेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश, देखें वीडियो
शुक्रवार रात को इंदौर से उदयपुर जाने वाली ट्रेन शंटिंग के दौरान रोलबैक हो गई। करीब 500 मीटर रोलबैक होने के बाद ट्रेन के दो कोच बेपटरी हो गए।
रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 2 पर खड़ी ट्रेन अचानक हो गई रोलबैक
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम रेल मंडल के इंदौर से चलकर उदयपुर को जाने वाली ट्रेन नंबर 19329 रतलाम में प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रोलबैक हो गई। इसके डिब्बे बगैर इंजिन के ही करीब 500 मीटर दूर तक लुढ़कते हुए पहुंच गए। इससे यात्रियों में हड़कंच मच गया। गार्ड-एसएलआर सहित दो कोच बेपटरी हो गए। दुर्घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। रेल प्रशासन ने दुर्घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार इंदौर स्टेशन से शुक्रवा शाम 5.40 बजे रवाना हुई इंदौर - उदयपुर ट्रेन रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर रात करीब 9.30 बजे पहुंची। इंदौर से देवास - उज्जैन - नागदा होते हुए चलने वाली ट्रेन रतलाम पहुंची तो इसका इंजिन बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसी दौरान बिना इंजिन की ट्रेन अचानक फतेहाबाद - इंदौर मार्ग की तरफ चल पड़ी। ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। लगभग 500 मीटर तक रोलबैक होने के बाद भक्तन की बावड़ी क्षेत्र में ट्रेन का एक एसएलआर कोच पटरी से उतर गया। जिस स्थान पर कोच बेपटरी हुआ वहां पुलिया स्थित। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
डीआरएम बीच रास्ते से वापस आए
रेलवे सूत्रों के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उन्हें हादसे की जानकारी मिली वे गरोठ रेलवे स्टेशन पर ही ट्रेन स उतर गए और दूसरी ओर से आ रही गरीब रथ ट्रेन में सवार होकर रतलाम पहुंच गए। वे सीधे घटनास्थल पहुंचे और जायजा लिया।
रात 11.25 बजे उदयपुर के लिए रवाना हो सकी ट्रेन


(फोटो- राकेश पोरवाल)
नाथद्वारा जा रहे ट्रेन के कोच S5 में सवार रामगढ़ निवासी वीरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि ट्रेन के पीछे जाने से यात्री घबरा गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ART व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्य शुरू करवाया बैपटरी कोच को ट्रेन से अलग कर 11:25 बजे ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना की गई। दुर्घटना कैसे हुई इसका प्रारंभिक तौर पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
