सौर उर्जा का हब बनेगा तालबेहट, 10 गीगावाट बिजली का होगा उत्पादन, 42 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च

ललितपुर की तालबेहट तहसील में 42 हजार करोड़ रुपये की लागत से 10 गीगावाट बिजली उत्पादन करने वाला सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित होगा।

सौर उर्जा का हब बनेगा तालबेहट, 10 गीगावाट बिजली का होगा उत्पादन, 42 हजार करोड़ रुपये होंगे खर्च
सौर्य उर्जा का हब बनेगी ललितपुर की तालबेहट तहसीलl

 राखी झा 

एसीएन टाइम्स @ ललितपुर । जिले की तालबेहट तहसील सौर ऊर्जा का हब बनने जा रही है। यहां देश की प्रतिष्ठित रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी 42,250 करोड़ रुपये का निवेश कर सौर ऊर्जा प्लांट लगाएगी। इससे 10 गीगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने करीब तीन हजार एकड़ भूमि चिह्नित की है। इसे धरातल पर उतारने की प्रक्रिया चल रही है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी ने 42,250 करोड़ रुपये की लागत से सौर ऊर्जा का प्लांट स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया था। कंपनी ने प्लांट के लिए तहसील तालबेहट के आठ गांवों में तीन हजार एकड़ भूमि भी चिह्नित कर ली है। कुछ ग्राम समाज की तो कुछ एकड़ निजी भूमि है। कंपनी इसे समझौते के तहत लीज पर लेगी। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इतने बड़े निवेश को धरातल पर उतारने के लिए जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में जिला प्रशासन तेजी से जुटा है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रोजेक्ट का निर्माण शुरू हो जाएगा। यहां बनने वाली 10 गीगावाट बिजली कंपनी विद्युत विभाग को बेचेगी। इससे सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बिजली समस्या से भी काफी हद तक निजात मिल सकेगी।

यहां लगने वाले अन्य सोलर प्लांट

अन्य नामी कंपनियां भी सोलर प्लांट स्थापित कर रही हैं, इसमें टुस्को कंपनी दो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। एक प्रोजेक्ट माताटीला बांध पर करीब 6,500 करोड़ रुपये से फ्लोटिंग सोलर प्लांट व ग्राम सरखड़ी के पास एक सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। वहीं, एसजेडीएन एनर्जी कंपनी तालबेहट क्षेत्र में पांच हजार करोड़ रुपये से सोलर प्लांट स्थापित करेगा। इसके लिए छह सौ एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है।

फैक्ट फाइल

- 187 इकाइयों ने निवेश के लिए एमओयू साइन किया।
- 53 इकाइयाें का काम अंतिम दौर में।
- 56000 करोड़ रुपये निवेश का मिला है लक्ष्य।
- 15683 करोड़ के प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में।

चिह्नित कर ली गयी जमीन 

42,250 करोड़ रुपये से रिलायंस कंपनी सौर ऊर्जा का प्लांट स्थापित करेगी। 10 गीगावाट बिजली उत्पादित की जाएगी। प्लांट के लिए तीन हजार एकड़ जमीन चिन्हित कर ली गई है। इसे धरातल पर लाने की प्रक्रिया जल्द पूरी हो जाएगी।

अक्षय त्रिपाठी, जिलाधिकारी- ललितपुर