भारी बारिश से उफन पड़ीं नदियां, तेज बहाव के कारण बह गईं पुलिया पार कर रहीं आधा दर्जन गायें, देखें लाइव वीडियो
ललितपुर जिला मुख्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें तकरीबन आधा दर्जन गोगांश में पानी डूब गया जिन्हें आगे चलकर सुरक्षित निकाल लिया गया।
एसीएन टाइम्स @ ललितपुर । जिले में शनिवार रात से रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। इससे नदी-नालों उफन पड़े हैं। रविवार सुबह मड़ावरा तहसील में दिदौनिया-नीमखेड़ा मार्ग पर ओडी नदी में आई बाढ़ के कारण पुल पार कर रहीं आधा दर्जन गायें डूब गईं। गोवंश के नदी में बहने का वीडियो वायरल होने के बाद एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया।
ललितपुर जिले में शनिवार रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसके कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं। रविवार सुबह मड़ावरा तहसील के ग्राम दिदौनिया-नीमखेड़ा मार्ग पर ओडी नदी बहती है। भारी बारिश के कारण ओडी नदी उफन पड़ी। इसका पानी पुल के ऊपर से होकर बह रहा है। इसी दौरान करीब एक दर्जन गायें पुल पार कर रहीं थी तभी पानी के तेज बहाव में वे संतुलन खो बैठीं और पुल के नीचे नदीं में गिर पड़ीं। उन्हें बचाने के लिए ग्रामीणों ने प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। नदी में डूबी गायें पानी बहाव ज्यादा होने से वे काफी दूर तक बह गईं जिन्हें आगे जाकर बचा लिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मड़ावरा के उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार नरेशचंद्र और मदनपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि उफनते नाले में जानवर बह गए थे, लेकिन वह सभी सुरक्षित हैं और आगे जाकर किनारे लग गए थे उन्होंने कहा कि मार्ग पर आवागमन रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। क्षेत्र के लोगों से विशेष अपील की है कि अपने जानवरों को इस उफनाते पुल पर से ना ले जाएं।